Advertisement

झारखंड जा रहे मजदूरों की बस का एक्सीडेंट, ड्राइवर समेत 4 की मौत, 15 घायल

महाराष्ट्र के यवतमाल में मजदूरों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं.

हादसे के बाद रोता-बिलखता परिवार (फाइल फोटो-PTI) हादसे के बाद रोता-बिलखता परिवार (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • यवतमाल,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

  • सोलापुर से झारखंड जा रहे थे मजदूर
  • यवतमाल के आरणी में बस एक्सीडेंट

लॉकडाउन के चौथे चरण का आज दूसरा दिन है और मजदूरों का पलायन जारी है. साथ ही मजदूरों के साथ हो रहे हादसों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. ताजा मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का है. यहां मजदूरों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बस सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही थी. स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस यवतमाल के आरणी तहसील में हादसे का शिकार हो गई है. बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहा एक ट्रक सोमवार देर रात दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव अभियान चलाया था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बुंदेलखंड में ट्रकों, बसों से अपने घरों की तरफ जा रहर प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आ गई है. सोमवार सुबह हमीरपुर जिले में नोएडा से महोबा जा रही रोडवेज बस के पलट जाने से एक दर्जन मजदूर घायल हो गये थे तो रात को महोबा जिले में ट्रक सवार तीन महिलाओं की मौत की खबर ने बुंदेलखंड को झकझोर कर रख दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement