Advertisement

कोरोना के कारण लखनऊ के दो मॉल 24 घंटे के लिए बंद

कोरोना के कारण लखनऊ के सहारा मॉल और आइनॉक्स रिवरसाइड मॉल को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, कोरोना की जांच के दौरान पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है.

 सहारा मॉल (फाइल फोटो) सहारा मॉल (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

कोरोना के कारण लखनऊ के सहारा मॉल और आइनॉक्स रिवरसाइड मॉल को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. दरअसल, कोरोना की जांच के दौरान पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पूरे मॉल परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. 

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से लक्ष्य आधारित टेस्टिंग की जा रही है. अब तक ट्रांसपोर्ट कार्य से जुड़े ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, टेम्पो संचालकों से लेकर ब्यूटी पार्लर और सैलून में काम करने वालों के टेस्ट किए हैं. इसी कड़ी में रेस्त्रां और मॉल में काम करने वालों के नमूने लिए जा रहे हैं. सहारा और आइनॉक्स रिवरसाइड मॉल में पॉजिटिव केस मिले हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीएमओ की टीम ने जिलाधिकारी को जानकारी दी. डीएम अभिषेक प्रकाश ने तुरंत मॉल बंद कर सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य आधारित टेस्टिंग कराने से शहर को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. लक्ष्य आधारित टेस्टिंग का सिलसिला 15 दिन तक और चलाया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement