Advertisement

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिल्ली-गुजरात सरकार अलर्ट, UK से लौटे मुसाफिरों का होगा टेस्ट

दिल्ली और गुजरात की सरकारें भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. दिल्ली सरकार ने यूके से आए लोगों का मेडिकल चेकअप कराने का फैसला किया, जबकि गुजरात सरकार ऐसे लोगों को होम क्वारनटीन करेगी.

यूके से लौटे हर मुसाफिर का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है (फोटो-PTI) यूके से लौटे हर मुसाफिर का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है (फोटो-PTI)
गोपी घांघर/पंकज जैन
  • अहमदाबाद/दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • होम क्वारनटीन किए जाएंगे सभी मुसाफिर
  • संक्रमित मरीजों का सैंपल भेजा गया NCDC

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. दिल्ली और गुजरात की सरकारें भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं. दिल्ली सरकार ने यूके से आए लोगों का मेडिकल चेकअप कराने का फैसला किया, जबकि गुजरात सरकार ऐसे लोगों को होम क्वारनटीन करेगी.

Advertisement

गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए लोगों को वही पर रोका जाएगा और उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. अगर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें अपने घर भेजा जाएगा. घर पर उन्हें 7 दिन के लिए क्वारनटीन में रहना होगा.

गौरतलब है कि भारत सरकार के जरिए यूके से आने वाली सभी फ्लाइटों पर पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन एक फ्लाइट कल पाबंदी लगाने से पहले यूके से टेकऑफ हुई थी. यह फ्लाइट आज सुबह 11:00 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची. इस फ्लाइट में करीब ढाई सौ मुसाफिर हैं. सबका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि पिछले दो हफ्ते में जितने भी लोग यूके से दिल्ली में उतरे हैं, उन सब को घर-घर जाकर चेक किया जाएगा. आज से कार्रवाई शुरू हो गई है. ऐसे करीब 6-7 हजार लोग हो सकते हैं, जो यूके से लौटे हैं. 

Advertisement

नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, लंदन से कल रात को एयर इंडिया से आई फ्लाइट में केबिन क्रू समेत कुल 266 यात्री आये थे. सभी का RT-PCR टेस्ट कराया गया. सभी 266 यात्रियों की रिपोर्ट आ चुकी है. 266 में से 5 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव यात्रियों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है.

पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल्स कलेक्ट कर लिए गए हैं, जिसे एनसीडीसी में आगे की रिसर्च के लिये भेजा जायेगा. सुबह 6.30 बजे ब्रिटिश एयरवेज से आने वाली फ्लाइट में कुल 213 यात्री केबिन क्रू समेत हैं. इन सभी का भी RTPCR टेस्ट किया जा रहा है. निगेटिव आए मुसाफिरों को 7 दिन के लिए होम क्वारनटीन किया जाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement