New Corona Variant Omicron Cases, Coronavirus Latest Updates: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 23 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सतर्क हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की बूस्टर डोज की पैरवी की है. बता दें कि भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 8,439 नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 195 मरीजों की जान गई है.
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट की दरें तुरंत प्रभाव से घटाई गई हैं. अब से रैपिड आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 3600 रुपए से घटाकर 2900 रुपए कर दी गई है और सामान्य आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 700 रुपए से घटाकर 600 रुपए कर दी गई है. रैपिड आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगभग आधे घंटे से 45 मिनट का वक्त लग रहा है जबकि सामान्य आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में लगभग 4 से 6 घंटे का वक्त लग रहा है.
जानकारी के मुताबिक टेस्ट करवाने वाले यात्रियों के लिए अलग से एक कॉरिडोर बनाया गया है जहां वह इंतजार कर सकते हैं. रोजाना लगभग 100 से 150 यात्री सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेस्ट करवा रहे हैं. दरअसल पिछले कई दिनों से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री शिकायत कर रहे थे कि हवाई अड्डों पर कोविड टेस्ट की दरें काफी ज्यादा हैं इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
(इनपुट - अनुपम मिश्रा)
दिल्ली वालों के लिए फिलहाल राहत की ख़बर है. इंटरनेशनल फ्लाइट से दिल्ली आए 5 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि ये 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव हैं और LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले 5 दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला मामला रिपोर्ट हुआ था. अभी 11 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आना बाकी है. दिल्ली के LNJP अस्पताल में इंटरनेशनल फ्लाइट से आए 37 यात्री भर्ती हैं. इनमें से एक यात्री ओमिक्रॉन पॉजिटिव है, और 16 यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग ओमिक्रॉन रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
इटली के मिलान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे दो लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों यात्रियों को क्वारनटीन किया गया है. इनके सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. जिससे यह पता लगाया जाए कि कहीं यह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की चपेट में तो नहीं.
(चंडीगढ़ से सतेंद्र चौहान का इनपुट)
दक्षिण अफ्रीका और UK के डेटा के मुताबिक, Omicron वैरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार बना रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षणों पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है, जिससे समय रहते इसका इलाज किया जा सके. दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन के लक्षण हर किसी में अलग-अलग भी हो सकते हैं. हालांकि, युवाओं में थकान, बदन दर्द और सिर दर्द और गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं.
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का खौफ हवा में तैरने लगा है, लोगों के मन में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भय का माहौल है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक्सपर्ट्स लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, लोगों के मन में ये सवाल भी आ रहे हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के खिलाफ कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) इन दोनों में से कौन सी ज्यादा असरदार है. ऐसे में ओमिक्रॉन से जुड़े सवालों को लेकर 'आज तक' ने यूनिवर्सल हॉस्पिटल के डॉ. शैलेश जैन, दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज कुमार और मसीना हॉस्पिटल की डॉक्टर तृप्ति गिलाडा से खास बातचीत की है. इस दौरान डॉ शैलेश जैन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट नए 50 म्यूटेशन लेकर आया है. जिसमें 10 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन में जहां रिसेप्टर हमारे लंग्स ( Receptor lungs) में जुड़ता है, वहां पर आता है. कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) दोनों ही वैक्सीनेशन में ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रभाव कम होगा. डॉ शैलेश जैन के मुताबिक, कोविशील्ड या कोवैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी जरूर होगी. हालांकि, ओमिक्रॉन वैरिएंट के अलर्ट के बीच उन्होंने बूस्टर डोज लगाए जाने पर जोर दिया.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर के डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी अब तक इसके 23 मामले (Omicron cases in India ) सामने आ चुके हैं. इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार से हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दिए जाने का आग्रह किया है. IMA ने 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
> केरल- 4,656 केस
> तमिलनाडु- 710 केस
> महाराष्ट्र- 699 केस
> बंगाल-507 केस
> कर्नाटक- 299 केस
भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 8,439 नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 195 मरीजों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 9,525 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार (08 दिसंबर 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
दक्षिण अफ्रीका से फैले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर एक ओर जहां दहशत का माहौल है तो दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों में संक्रमण को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. WHO के यूरोप ऑफिस ने मंगलवार को बताया कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ओडिशा के जाजपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल के अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित मिले बच्चों को क्वारंटीन कर दिया गया है. जिला कलेक्टर चक्रवर्ती राठौर ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर संस्थान के सभी बच्चों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट किया गया है.
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. आदेश में कहा गया है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे. साथ ही लखनऊ में मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. अब घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वहीं, बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट मंत्रियों को बताया कि शुरुआती संकेत से पता चलता है कि कोरोना को ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में ज्यादा संक्रामक है. ब्रिटेन में मंगलवार को ओमिक्रॉन को 101 केस और सामने आए. अब तक वहां 437 केस सामने आ चुके हैं. जॉनसन ने कहा कि ऐसा लगता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक एक ही केस सामने आया है लेकिन विदेश से लौटे यात्री कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. दिल्ली के LNJP अस्पताल में विदेश से लौटे 4 और यात्रियों को भर्ती कराया गया है. अब तक यहां 30 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है, जिनमें से 25 पॉजिटिव हैं और 5 संदिग्ध हैं.
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आगरा भ्रमण पर आए 45 विदेशी पर्यटकों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है. यह सभी विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचे और बिना जांच कराए स्वास्थ्य विभाग की टीम के रडार से बाहर निकल गए. जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सरगर्मी से 45 विदेशी पर्यटकों की तलाश में जुटी हुई है. पर्यटकों की तलाश के लिए चार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. एलआईयू की टीम भी विदेशी पर्यटकों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. आगरा के सभी होटलों में भी इन 45 विदेशी सैलानियों की तलाश में लगातार चेकिंग की जा रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरीएंट के खतरे को देखते हुए शहर में आने वाले सभी विदेशी सैलानियों की स्कैनिंग की जा रही है. लक्षण नजर आने पर पर्यटकों की सैंपलिंग की जा रही है. पर्यटक नवंबर माह में आगरा आए थे. पर्यटकों की तलाश की जा रही है. चार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. सीएमओ ने यह भी कहा कि पर्यटक अब तक आगरा से चले गए होंगे. फिर भी उनकी तलाश की जा रही है. होटलों में जाकर जानकारी जुटाई जा रही है.
(इनपुटः अरविंद शर्मा)
गुजरात में ओमिक्रॉन का एक केस आ चुका है. ओमिक्रॉन के खतरे को बढ़ता देख अहमदाबाद सिविल अस्पताल में ओमिक्रॉन के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. फिलहाल ऑक्सीजन और वेन्टीलेटर वाले सभी बेड को ओमिक्रॉन के मरिजों के लिए रखा गया है.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुप्रिंटेन्डेन्ट राकेश जोशी के मुताबिक, गुजरात में फिलहाल एक ही मामला है, लेकिन देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ रहे हैं, उसकी तैयारी के हिसाब से ओमिक्रॉन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें संदिग्धों या ओमिक्रॉन संक्रमितों का इलाज होगा. उन्होंने बताया कि गुजरात के सबसे बड़े इस कोविड अस्पताल में दो 20,000 लीटर की टंकी तैयारी की गयी है. उसके अलावा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी लगा दिया गया है तो वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी 550 से ज्यादा हैं.
ये भी पढ़े-- गुजरातः अहमदाबाद में बनाया गया Omicron वॉर्ड, शादियों में चेकिंग शुरू, बिना मास्क वालों की खैर नहीं
(इनपुटः गोपी घांघर)
कर्नाटक के बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के दो केस आए थे. इनमें से एक डॉक्टर भी थे. वो ओमिक्रॉन से ठीक हो गए थे, लेकिन अब फिर से संक्रमित हो गए हैं. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों ने दोबारा संक्रमित हुए डॉक्टर में कोई लक्षण नहीं हैं. वहीं, जो गुजराती मूल का दक्षिणी अफ्रीकी शख्स जो ओमिक्रॉन संक्रमित था, उसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. ये गुजरात में क्वारनटीन था लेकिन बिना बताए दुबई चला गया था.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विदेश से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंस के लिए NCDC दिल्ली भेजे गए हैं. इनमे से एक शख्स यूके से आया है तो वहीं दूसरा शख्स कनाडा से भोपाल आया है. दोनों भारतीय मूल के हैं. दोनों के परिजनों को घर मे आइसोलेट किया गया है. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.
(इनपुटः रवीश पाल सिंह)