Advertisement

कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी तीन टीमों से PM मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल से कोविड-19 के वैक्सीन को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने में लगीं तीन टीमों के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल से कोविड-19 के वैक्सीन को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन कंपनियों में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन समाधान के साथ आने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए विभिन्न प्लेटफार्मों की क्षमता पर भी चर्चा की गई. पीएम ने इन कंपनियों से वैक्सीन के वितरण पर सुझाव भी मांगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन बना रही टीम को सुझाव दिया कि वे टीका और संबंधित मामलों जैसे इसके प्रभाव  आदि के बारे में आम जनता को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें. टीके वितरित करने के संबंध में रसद, परिवहन, कोल्ड चेन आदि से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की गई.

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को तीन शहरों का दौरा कर वहां के संस्थानों में कोरोना के टीके बनाने की प्रगति जानी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद स्थित जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया.

देखें: आजतक LIVE TV

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्व प्रकट करते हुए कहा था कि भारत में विकसित किए जा रहे हैं स्वदेशी टीकों में अब तक प्रगति काफी अच्छी रही है. उन्होंने टीके को वितरित किए जाने की प्रक्रिया को और बेहतर करने के संबंध में सुझाव भी मांगे. आपको बता दें कि भारत में इन तीनों वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement