Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना की दस्तक, 9 अफसर संक्रमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय यानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात 9 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ का सैंपल लिया जा रहा है.

शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • CMO के 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
  • संपर्क में आए लोगों का होगा टेस्ट

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यालय यानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात 9 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए सभी स्टाफ का सैंपल लिया जा रहा है.

इससे पहले 18 अगस्त को राजस्थान के फलौदी से विधायक पब्बाराम बिश्नोई का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था. विधायक ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा भी लिया था. विधायक के परिवार में उनके अलावा उनके पोते की भी कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वे दोनों अब होम क्वारंटीन में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement