Advertisement

राजस्थान: BJP विधायक किरण माहेश्वरी हारीं कोरोना से जंग, अस्पताल में निधन

राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया. हाल में ही वह कोरोना पॉजिटिव हुई थी. इसके बाद उनका इलाज हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था.

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी (फाइल फोटो) बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • नगर निगम चुनाव के दौरान हुई थीं पॉजिटिव
  • गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा का बढ़ता जा रहा है. अब राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया. हाल में ही वह कोरोना पॉजिटिव हुई थी. इसके बाद उनका इलाज हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था. किरण माहेश्वरी, राजस्थान की दूसरी विधायक हैं, जिनकी मौत कोरोना की वजह से हुई.

Advertisement

बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई. राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहते हुए उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों के उत्थान के कई प्रयास किए. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.

वहीं, किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया. मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

देखें आजतक LIVE TV

अपने अगले ट्वीट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, 'किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लंबे अरसे तक काम किया. सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं व वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं. दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. वे कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी थीं. इससे पहले सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन कोरोना की वजह से हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement