Advertisement

JK: पहाड़ों में पैर पसार रहा Corona, श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के 140 स्टूडेंट मिले पॉजिटिव

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कोरोना के मामलों में 726% प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • जम्मू में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
  • छात्रों के संक्रमित होने से मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. मैदान से लेकर पहाड़ों तक संक्रमण दस्तक दे चुका है. लिहाजा जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (कटरा) में 140 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. इन छात्रों के कोरोना के सैंपल लिए गए थे. जिसमें यह छात्र संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कोरोना के मामलों में 726% प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने कहा है कि नया वैरिएंट चिंता का विषय है. ओमिक्रॉन वायरस को लेकर देश हाई अलर्ट पर है.

Advertisement

जम्मू में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया था. हालांकि इस बार नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे बढ़ाई गई थी. लिहाजा यह 10 से 6 बजे तक लागू किया गया. जबकि पिछली बार यह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया गया था.

IIT खड़गपुर के छात्र भी चपेट में

गौरतलब है कि पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के डॉक्टरों और स्टूडेंट्स को मिलाकर 160 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में स्टूडेंट्स और स्टाफ समेत 60 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement