Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, बीते 24 घंटे में 58,952 नए मामले, 278 लोगों की मौत

कोरोना के बेकाबू होने के साथ ही राज्य में कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत हो गई है. अब तक 2,28,02,200 लैब सैंपल्स में से 35,78,160 (15.86%) सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में फिलहाल 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 28,494 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है.(फाइल फोटो) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है.(फाइल फोटो)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • बीते 24 घंटे में 58,952 नए मामले
  • महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबूू
  • आज से लागू हो रही नई पाबंदियां

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में भी कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 278 लोगों की जान गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 हो गई है.

कोरोना के बेकाबू होने के साथ ही राज्य में कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत हो गई है. अबतक 2,28,02,200 लैब सैंपल्स में से 35,78,160 (15.86%) सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में फिलहाल 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 28,494 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं.

Advertisement

मुंबई में कोरोना का हाल

मंगलवार को सामने आए करीब आठ हजार मामलों के बीच आज मुंबई में कोरोना के और ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 9925 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 54 मरीजों की मौत हो गई है. शहर में फिलहाल 995 इमारतें सील हैं. इससे पहले मुंबई में मंगलवार को 7898 नए मामले सामने आए थे और 26 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई थी.

राज्य में आज से नई पाबंदियां 

मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित किया था. उद्धव ने राज्य में 15 दिनों के लिए नए नियमों का ऐलान किया, जो कि जनता कर्फ्यू की तरह होगा. ज़रूरी सेवाओं के अलावा अन्य सभी चीज़ें बंद रहेंगी. परिवहन चालू रहेगा, रेस्तरां पर सिर्फ डिलीवरी सिस्टम चालू रहेगा. वहीं, बैंक, एटीएम, लोकल, बीएसटी आदि चलती रहेंगी, लेकिन पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी. राज्य में किसी के बेवजह बाहर घूमने पर मनाही है. बता दें कि इन सभी पाबंदियों के अलावा महाराष्ट्र में पहले ही नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement