Advertisement

कोरोना का आज बनेगा नया रिकॉर्ड, कुल मरीजों का आंकड़ा होगा 50 लाख के पार

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 लाख को पार करने वाला है और एक्टिव केस की संख्या 10 लाख के पार पहुंचने वाली है.

कोरोना रैपिड टेस्ट (फाइल फोटो-PTI) कोरोना रैपिड टेस्ट (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • अब तक 80 हजार से अधिक लोगों की मौत
  • करीब 39 लाख कोरोना मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 लाख को पार करने वाला है और एक्टिव केस की संख्या 10 लाख के पार पहुंचने वाली है. वर्ल्डोमीटर के मंगलवार दोपहर 2 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 49 लाख 30 हजार 236 है. अभी एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 89 हजार 860 है.

देश में कोरोना से अब तक 80 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 38 लाख 59 हजार 399 है. रिकवरी दर 78 प्रतिशत है, वहीं मत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. भारत में 30 जनवरी को पहले कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता ही गया.

Advertisement

17 जुलाई को भारत में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख पहुंची थी, जो तब 20 दिनों में 7 अगस्त को 20 लाख से बढ़ गई. 23 अगस्त तक 10 लाख मामले और जुड़ गए और संख्या 30 लाख हो गई और 5 सितंबर को 40 लाख के पार हो गई. अब 15 सितंबर तक देश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 50 लाख को पार कर जाएगा.

हर रोज आ रहे हैं औसतन 90 हजार केस
पिछले एक पखवाड़े से कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. आज यानि 15 सितंबर को देश में 83,809 नए मामले सामने, जबकि 14 सितंबर को 92, 071, 13 सितंबर को 94,372, 12 सितंबर को 97, 570, 11 सितंबर को 96,551, 10 सितंबर को 95,735, 9 सितंबर को 89,706 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement

कोरोना से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
महाराष्ट्र कुल 10,60,308 कोरोना मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 29,531 मौतें शामिल हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में सोमवार को एक ही दिन में 10,72,845 नमूनों का परीक्षण हुआ, अब तक कुल 5,83,12,273 नमूनों की जांच हो चुकी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement