
देश के कई राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. बीच में राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आना शुरू हो गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत पहुंच गई है, जो बीते डेढ़ माह में सबसे ज्यादा है. इससे पहले ये आंकड़े 15 जनवरी को देखने के लिए मिले थे.
98.07 प्रतिशत रिकवरी रेट
दिल्ली में इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1404 पहुंच गई है. इसके अलावा 739 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.21 प्रतिशत हो गई है. वहीं दिल्ली में रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के चलते एक मरीज की मौत हुई है, अब तक मिलाकर मौत का ये आंकड़ा 10 हजार 911 पहुंच गया है.
दिल्ली में 175 नए केस आए सामने
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुकता नजर आई, लेकिन इन सबके बीच सोमवार को राजधानी में 175 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा 6,39,464 पहुंच चुका है. राहत की खबर ये भी है कि पिछले 24 घंटे में 105 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक दिल्ली में 6,27,149 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमण का डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है.वर्तमान में यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 596 है.
महाराष्ट्र में हालत खराब
सबसे ज्यादा गंभीर हालात महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को 6 हजार 397 नए केस सामने आए. वहीं 30 की मौत होने की खबर है. राहत की खबर ये भी है कि 5 हजार 754 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,30,458 पहुंच चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 93.94 प्रतिशत है. वर्तमान में 3,43,947 लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है, जबकि राज्य में अभी भी कुल एक्टिव केसों की संख्या 77 हजार 168 है. वहीं मुंबई में 855 नए मामले सामने आए. मुंबई में सोमवार को कोरोना की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई.
कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का हाल
वहीं कर्नाटक में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए, जबकि 324 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं. यहां एक्टिव केसों की संख्या 5,824 है. अब तक राज्य में संक्रमण के 9,51,600 कुल मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 12 हजार 336 की जान जा चुकी है. वहीं तमिलनाडु में कोरोना के 474 नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,009 है. चेन्नई में 171 केस सामने आए. यहां एक्टिव केसों की संख्या 1783 है. वहीं पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि लगभग एक साल में पहली बार पश्चिम बंगाल में COVID-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई है.