
आज से भारत में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण की शुरूआत हो गई है. आज जब भारत में कोरोना का कहर पीक पर है तो इस बीमारी से हमेशा के लिए निपटने के लिए सरकार ने महात्वाकांक्षी योजना शुरू की है. इस टीकाकरण योजना के तहत देश में 18 साल से लेकर 44 साल के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
28 अप्रैल को कोविन एप पर कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. पिछले दो दिनों में वैक्सीन लेने के लिए लगभग 2.5 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. हालांकि आज से देश के सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं हो रही है. कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने को वजह बताते हुए आज से टीकाकरण शुरू नहीं कर रहे हैं तो कुछ राज्य आंशिक शुरूआत कर रहे हैं.
वहीं इसी बीच हैदराबाद में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V की पहली खेप पहुंच चुकी है. स्पूतनिक-V के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा गया कि भारत में कोरोना महामारी को मात देने के लिए रूस निर्मित कोरोना की पहली वैक्सीन #SputnikV का पहला बैच हैदराबाद में आज आ गया है. भारत में शनिवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगने शुरू हो गए है. हमें मिलकर इस महामारी को हराना है की क्योंकि एक साथ मजबूती के साथ ही इसका सामना करा जा सकता है.
01:00 PM- पुदुचेरी के पास वैक्सीन लगाने के लिए स्टॉक नहीं
पुदुचेरी राज्य ने 12 लाख वैक्सीनों की मांग की है. पुदुचेरी के स्वास्थ्य सचिव डॉ.अरुण ने बताया है कि केंद्र शासित राज्य पुदुचेरी के पास 18 से 44 की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए स्टॉक ही नहीं है.
12:00 PM: केवल 8 राज्यों में हुआ टीकाकरण कार्यक्रम
वैक्सीन की शोर्टेज के कारण तीसरे चरण का वैक्सीनेशन प्रोग्राम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. वैक्सीन के अभाव में केवल 8 राज्यों में ही वैक्सीन लग सकी. 8 राज्यों के अलावा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो सका. हालांकि 45 से ऊपर के लोग अब भी सीधे जाकर (Walk in) वैक्सीन लगवा सकते हैं.
11:00 AM: मुंबई की मेयर ने डबल मास्क पहनने की अपील की
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मुंबईवासियों से हाथ जोड़कर अपील है कि वे डबल मास्क लगाएं. किशोरी पेडनेकर ने कहा है ''मैं सभी से दोनों हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वे मास्क पहनें, वह भी डबल मास्क पहनें, लोगों से अपील है कि वे बिना आवश्यक काम के बाहर ना निकलें.''
10:00 AM: लखनऊ के 10 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका
उत्तर प्रदेश में आज से कोरोना टीकाकरण के तीसरे फेज की शुरुआत हो रही है. लखनऊ में आज से 10 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगेगा. 10 केंद्र पर 3 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. लखनऊ में लोक बंधु, सिविल अस्पताल ,बलरामपुर अस्पताल, झलकारी बाई, पीजीआई ,डफरिन, केजीएमयू, लोहिया और भाऊराव देवरस अस्पताल में टीकाकरण होगा. बता दें राज्य के उन 7 जिलों में जहां इस वक्त 9000 से ज्यादा मामले हैं, वहां आज से टीकाकरण शुरू हो रहा है.
09:00 AM: तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर यूपी की पूर्व CM मायावती ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है "वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों धन्ना सेठों को काफी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. कोरोना के बेकाबू हो रहे प्रकोप को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाने होंगे, आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाए जाने के कार्यक्रम में सभी सरकारें दलगत राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ सहयोग करने में मदद करें.''
संगम नगरी प्रयागराज में भी 1 मई से 18 से 45 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. सुबह 11 बजे से वैक्सीनेशन शुरू होगा. जिले में पहले दिन 3000 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं. शहरी इलाके में छह और ग्रामीण इलाकों में चार केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा.
ओडिशा में सांकेतिक शुरूआत
ओडिशा में आज से तीसरे चरण के टीकाकरण की आंशिक शुरुआत हो रही है. राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) पीके महापात्रा ने कहा कि आज राज्य में वीकेंड लॉकडाउन है, इसलिए राजधानी भुवनेश्वर में कुछेक जगहों पर टीकाकरण की सांकेतिक शुरुआत की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में पहले अंत्योदय कार्ड वालों को लगेगा टीका
कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित छत्तीसगढ़ में सरकार पहले गरीबों को कोरोना का टीका दे रही है, सीएम भपेश बघेल ने कहा कि चूंकि राज्य में वैक्सीन की किल्लत है, इसलिए पहले उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी जिनके पास अंत्योदय कार्ड है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 18 से 44 वर्ग के 1 करोड़ 30 लाख लोगों को 2.60 करोड़ मुफ्त वैक्सीन डोज लगवाएगी.
राजस्थान में भी आज से टीकाकरण
राजस्थान में भी आज से कोरोना टीकाकरण के तीसरे अभियान की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट फिलहाल 3 वैक्सीन डोज दे रहा है, इसलिए राज्य सरकार 35 से 44 आयु वर्ग के लोगों को पहले टीका देगी. हालांकि बाद में सीरम 5.44 लाख डोज देने के लिए तैयार हो गया है. राज्य सरकार के अनुसार 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 3.25 करोड़ लोग हैं.
दिल्ली-मुंबई में आज से वैक्सीनेशन नहीं
बता दें कि दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक जैसे राज्यों ने कहा है कि उनके पास वैक्सीन की पर्याप्त डोज नहीं है, इसलिए वे आज से वैक्सीनेशन कार्यक्रम नहीं शुरू कर पाएंगे.
निजी अस्पतालों में होगा टीकाकरण
इस बीच शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप ने घोषणा की है कि वह आज से तीसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. अपोलो हॉस्पिटल फिलहाल कोविशील्ड का इस्तेमाल करेगा. हालांकि यहां पर टीका लगवाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे.
मैक्स हॉस्पिटल ने भी बताया है कि वो 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन आज से शुरू करेगा. मैक्स हेल्थकेयर देश में कोविशील्ड की खरीद करने वाला पहला अस्पताल है. मैक्स दिल्ली-एनसीआर में अपने चुनिंदा हॉस्पिटल्स में वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगा. वर्तमान में एनसीआर में पंचशील पार्क, पटपड़गंज, शालीमार बाग, राजिंदर प्लेस (बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल), नोएडा और वैशाली में मैक्स हेल्थकेयर सुविधाओं पर वैक्सीन उपलब्ध होगी.
राज्यों के पास 1 करोड़ वैक्सीन डोज
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि राज्यों के पास अभी भी 1 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध है. और उन्हें अगले कुछ दिनों में 20 लाख डोज और मिलेंगे. केंद्र सरकार ने कहा है कि उसने अबतक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 16.16 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त दिया है, इसमें से अगर बर्बाद हो गए वैक्सीन को मिला दें तो अबतक 15 करोड़ 10 लाख 77 हजार 933 वैक्सीन का उपयोग हुआ है.