Advertisement

वैक्सीनेशन 2.0: देर रात तक भी सेशन चला सकेंगे अस्पताल, राज्य सरकारों को करना होगा सूचित

अस्पतालों में वैक्सीनेशन की टाइमिंग को लेकर सरकार की ओर से खास सुविधा दी गई है. अस्पताल अब अपने हिसाब से वैक्सीनेशन के सेशन का वक्त तय कर सकते हैं.

देशभर में जारी है वैक्सीनेशन का काम (फाइल फोटो: PTI) देशभर में जारी है वैक्सीनेशन का काम (फाइल फोटो: PTI)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • देश में कोरोना वैक्सीनेशन 2.0 पर काम जारी
  • अस्पतालों को टाइमिंग तय करने की छूट

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का मिशन लगातार जारी है. बीते दो दिनों में ही करीब पांच लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. अब अस्पतालों में वैक्सीनेशन की टाइमिंग को लेकर सरकार की ओर से खास सुविधा दी गई है. अस्पताल अब अपने हिसाब से वैक्सीनेशन के सेशन का वक्त तय कर सकते हैं.

सरकार के निर्देश के मुताबिक, अस्पतालों को सिर्फ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही वैक्सीन लगाने की समयसीमा में ही नहीं रहना होगा. को-विन के पोर्टल पर जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है, वो किसी भी वक्त के लिए काम किया जा सकता है. 

अगर किसी अस्पताल के पास सुविधा है कि वो शाम के 5 बजे के बाद तक वैक्सीनेशन का काम जारी रखना चाहता है, तो वो कर सकता है. इसके लिए अस्पताल देर रात तक भी सेशन चला सकते हैं. सरकार द्वारा इस फेज़ के लिए ऐसी सुविधा की गई है, ताकि बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवा पाएं.

केंद्र सरकार द्वारा इस बारे में सभी राज्य सरकारों को जानकारी दे दी गई है. अगर कोई प्राइवेट या सरकारी अस्पताल देर रात तक वैक्सीनेशन का सेशन चलाना चाहता है, तो उसे बस एक बार राज्य सरकार को इसकी जानकारी देनी होगी उसके बाद वह मंजूरी से ऐसा कर सकता है.

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले फेज में अधिकतर जगहों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जा रहा था. हालांकि, क्योंकि अब वैक्सीनेशन का दूसरा फेज है और आम लोगों की एंट्री हो गई है ऐसे में इसका दायरा भी बढ़ गया है.

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च से 3 मार्च की सुबह तक को-विन पोर्टल पर करीब 50 लाख लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. जबकि दो दिन में 60 साल से अधिक उम्र वाले या 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) करीब 5 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. देश में अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement