हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित करमापा मोनेस्ट्री में 154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 330 लोगों के टेस्ट हुए थे, जिसमें 154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने निर्वासित तिब्बत सरकार से बातचीत की है और सभी मोनेस्ट्रियों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.
हरियाणा के करनाल में एक स्कूल हॉस्टल के 54 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. करनाल के सिविल सर्जन योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के आरआर अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.
कोटाक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटाक ने भी मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वैक्सीन लेने में कोई दर्द नहीं हुआ.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में वैक्सीन लगवाई. केंद्र के सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में ही वैक्सीन लगवा रहे हैं.