Advertisement

वैक्सीन के लिए अभी नहीं लॉन्च हुआ कोई ऐप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया- CoWin के झांसे में न आएं

खबरें आईं थी कि सरकार की ओर से घोषणा के बाद वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से Co-win ऐप डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन कहां लगना है, कैंप की जानकारी दी जाएगी, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये चेतावनी दी गई है. 

देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है (फाइल फोटो)  देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी
  • कहा- ऐसे ऐप की लॉन्चिंग के बारे में बताया जाएगा
  • देश में जल्द वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच देश में जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है. लेकिन इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने Co-win नाम के कुछ ऐप को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए अभी कोई ऐप लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए CoWin नाम के ऐप के झांसे में न आएं. अपनी कोई व्यक्तिगत जानकारी ऐप पर शेयर ना करें. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ऐसे ऐप की लॉन्चिंग के बार में पर्याप्त जानकारी के साथ बताया जाएगा.  

Advertisement

दरअसल, खबरें आईं थी कि सरकार की ओर से घोषणा के बाद वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर से Co-win ऐप डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन कहां लगना है, कैंप की जानकारी दी जाएगी, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये चेतावनी दी गई है. इधर, ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ऐप को लेकर कई तरह के मीम भी देखने को मिले हैं. 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया था कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम 10 दिन बाद शुरू हो सकता है. 

स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे बैठक 

Advertisement

वहीं, कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलने के बाद देश बेसब्री से टीकाकरण कार्यक्रम का इंतजार कर रहा है. टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन काफी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

डॉ. हर्षवर्धन वैक्सीन वितरण को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी लेंगे. कल 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये बैठक होगी. इस बैठक में वैक्सीनेशन की आधारभूत तैयारियों की समीक्षा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement