Advertisement

Corona Vaccine: वैक्सीन की किल्लत जल्द दूर होगी, दिसंबर तक जनसंख्या से भी ज्यादा 216 करोड़ डोज मिलेगी

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि आगामी अगस्त से दिसंबर यानी कि 5 महीने के बीच देश के पास 216 करोड़ वैक्सीन डोज होंगे. उन्होंने कहा कि देश में अगस्त से दिसंबर तक की वैक्सीन की उपलब्धता देखें तो कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है. 

वैक्सीन वैक्सीन वैक्सीन वैक्सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST
  • भारत में दूर होने वाली है वैक्सीन की कमी
  • नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दी अहम जानकारी

देश में वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की किल्लत मची हुई है. कई राज्यों ने वैक्सीन लगाना रोक दिया है, कहीं वैक्सिनेशन की गति धीमी है तो कहीं 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही. कई राज्य ग्लोबल टेंडर निकालने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच आज एक राहत भरी खबर आई है. सरकार ने दावा किया है कि 5 महीने के अंदर वैक्सीन की किल्लत न सिर्फ दूर होगी, बल्कि ये देश की जनसंख्या से भी ज्यादा, 216 करोड़ डोज उपलब्ध होगी.

Advertisement

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के बीच वैक्सीन की कमी का मामला उठाया जा रहा है. वैक्सीन की कमी दावा कर कई राज्य केंद्र सरकार से इसकी सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब आगामी कुछ महीनों में वैक्सीन की कमी का मुद्दा हल होने वाला है. कोरोना की वैक्सीन को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने अहम जानकारी दी है. 

डॉ. पॉल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आगामी अगस्त से दिसंबर यानी कि 5 महीने के बीच देश के पास 216 करोड़ वैक्सीन डोज होंगे. उन्होंने कहा कि देश में अगस्त से दिसंबर तक की वैक्सीन की उपलब्धता देखें तो कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है. 

नीति आयोग के सदस्य ने आगे बताया कि 216 करोड़ वैक्सीन डोज में 55 करोड़ डोज कोवैक्सीन, 75 करोड़ कोविशील्ड, 30 करोड़ बायो ई सब यूनिट वैक्सीन, 5 करोड़ जायडस कैंडिला डीएनए, 20 करोड़ नोवावैक्सीन, 10 करोड़ भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन, 6 करोड़ जिनोवा और 15 करोड़ डोज स्पुतनिक की उपलब्ध होगी. इसके अलावा दूसरी विदेशी वैक्सीन भी आ सकती है. 

Advertisement

क्लिक करें- Corona: संक्रमण के इतने दिन बाद अपना असली रूप दिखाता है कोरोना, तब और हो जाएं सावधान

आपको बता दें कि देश में 18 साल और इससे ज्यादा उम्र की आबादी 95 करोड़ है. सबकी दोनों डोज मिलाकर करीब 2 अरब डोज की जरूरत होगी. ऐसे में विपक्ष लगातार दूसरी कंपनियों को लाइसेंस देने की बात कर रहा है, जिस पर सरकार काम करने की तैयारी कर रही है. 

गौरतलब है कि कई राज्यों में वैक्सीन की कमी है. दिल्ली में वैक्सीनेशन कई केंद्र बंद कर दिए गए हैं. मुंबई जैसे शहरों में भी ऐसे हालात आ चुके हैं. हालांकि, वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच एक अच्छी खबर आई है. रूस की स्पुतनिक वैक्सीन जल्द ही बाजारों में मिलने वाली है. अगले सप्ताह से ये बाजार में मिलने लगेगी और इस वैक्सीन का जुलाई से भारत में उत्पादन भी होने लगेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement