Advertisement

यूपी के इस गांव में वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की एंट्री बैन, लगा दी गई बैरिकेडिंग

सहारनपुर जिले के एक गांव में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की गांव में एंट्री पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने गांव के बाहर पुलिस बैठाकर बैरिकेडिंग लगाई है और सर्टिफिकेट दिखाने पर ही गांव से बाहर आने जाने दिया जा रहा है.

सहारनपुर में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई सहारनपुर में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
अनिल भारद्वाज
  • सहारनपुर,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों पर प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही गांव में मिलेगी एंट्री
  • SDM ने गांव के मुख्य मार्ग पर लगवाई बैरिकेडिंग और पुलिस बैठाई

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक गांव में कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों की गांव में एंट्री पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने गांव के बाहर पुलिस बैठाकर बैरिकेडिंग लगाई है और सर्टिफिकेट दिखाने पर ही गांव से बाहर आने जाने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यूपी में यह पहला मामला है जब प्रशासन ने वैक्सीनेशन न करवाने पर पूरा गांव ही सीज कर दिया है. इस पर डीएम का कहना है कि लोगों को समझाने के साथ ही कुछ रीजनेबल रिस्ट्रिक्शंस लगा सकते हैं, जिससे दूसरे लोगों में संक्रमण न फैले. 

Advertisement

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर गांव में एंट्री

बता दें, चकवाली गांव की आबादी 8 हजार है और गांव में 450 लोगों ने अभी तक एक भी डोज वैक्सीन की नहीं लगवाई है. इस गांव में अभी कोरोना संक्रमण के 7 से 8 मामले पाए गए हैं और कई लोगो की कोरोना रिपोर्ट अभी आनी भी बाकी है. प्रसाशन को लगता है  यह लोग कोरोना के कैरियर बन सकते हैं

गांव में कुछ कोरोना मामले सामने आए. 
  
गांव प्रधान का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में वैक्सीनेशन का कैंप लगा हुआ है. क्योंकि इस क्षेत्र में सबसे कम वैक्सीन लगवाने लोग उन्हीं के गांव में है. इसलिए SDM ने गांव में बैरिकेडिंग लगवा दी है. जब तक गांव में 100% वैक्सिनेशन नहीं होगा तब तक बैरिकेडिंग रहेगी.  जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है सिर्फ उन्हें ही गांव से बाहर आने जाने की छूट दी गई है. 

Advertisement

SDM ने गांव में बैरिकेडिंग लगवाई

वहीं इस मामले पर सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि जनपद सहारनपुर में कोरोना वैक्सीन का कार्यक्रम  ठीक तरीके से चल रहा है. इसमें प्रथम डोज है करीब 90 फीसदी लोगों ने लगवा ली है.  इसी तरह दूसरी डोज भी लगभग 54 फीसदी लोगों ने लगा ली है. वैक्सीनेशन पूर्णतया फ्री है और वैक्सिनेशन अभियान के लिए मीडिया, धर्म गुरु, जनप्रतिनिधि के माध्यम से लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement