Advertisement

वैक्सीन: थरूर का स्वास्थ्य मंत्री को जवाब- फेज 3 ट्रायल होने पर ही निश्चित होगी सफलता

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने पर केंद्र और विपक्ष आमने-सामने है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को भी इस मसले पर सवाल खड़े किए और डॉ. हर्षवर्धन को जवाब दिया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उठाए हैं सवाल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उठाए हैं सवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • कोवैक्सीन को लेकर सरकार-विपक्ष में ठनी
  • शशि थरूर ने डॉ. हर्षवर्धन से किए सवाल

देश में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है और अब वैक्सीनेशन शुरू होने में चंद दिनों की बात है. लेकिन इस बीच विपक्ष और सरकार वैक्सीन को मंजूरी मिलने की प्रक्रिया पर आमने-सामने हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीते दिन वैक्सीन मंजूरी पर प्रश्न खड़े किए, तो उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ही जवाब दिया. अब इसी पर शशि थरूर की टिप्पणी आई है.

सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा कि आपका कहना कि इससे दुष्परिणाम नहीं होंगे, सुखदायक है. लेकिन आप कह रहे हैं ‘इसके काम करने की संभावना है’, ‘ये दूसरी वैक्सीन जितनी कारगर होगी’, ये आश्वासन नहीं देता है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आगे लिखा कि संभावना तभी निश्चित हो सकती है, जब क्लिनिकल ट्रायल का फेज़ तीन भी हो.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


दरअसल, भारत सरकार ने अबतक दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है. सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन. अब इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का फेज थ्री ट्रायल होना बाकी है, ऐसे में उससे पहले ही इसे परमिशन क्यों दी गई. शशि थरूर समेत अन्य कुछ नेताओं ने भी इसपर सवाल खड़े किए और इसे खतरनाक बताया. 

इन्हीं आरोपों पर बीते दिन डॉ. हर्षवर्धन ने शशि थरूर, जयराम रमेश और अखिलेश यादव को जवाब दिया था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि कोवैक्सीन को सभी जरूरी जांच के बाद ही इजाजत दी गई है और इस दौरान सभी मानकों को पूरा किया गया है जो दुनिया में मान्य हैं.

स्वास्थ्य मंत्री से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मसले पर कांग्रेस को घेरा था. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया था कि बार-बार हमने देखा है जब भी भारत कुछ सराहनीय योग्य चीज हासिल करता है, जो आगे चलकर सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए अच्छा साबित होने वाला होता है, कांग्रेस उसका वाइल्ड थ्योरी लेकर विरोध करने और उपलब्धियों का उपहास करने आ जाती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement