Advertisement

अगले हफ्ते से लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका, साइड इफेक्ट होने पर मुआवजा देगी ब्रिटेन सरकार

अगर किसी को कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट होता है तो उसे ब्रिटेन सरकार मुआवजा देगी. गौरतलब है कि ब्रिटेन ने हाल में ही फाइजर और बॉयोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.

फाइजर की कोरोना वैक्सीन फाइजर की कोरोना वैक्सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन लगने से पहले सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. अगर किसी को कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट होता है तो उसे ब्रिटेन सरकार मुआवजा देगी. गौरतलब है कि ब्रिटेन ने हाल में ही फाइजर और बॉयोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. ब्रिटेन पहला पश्चिमी देश है, जिसने अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि ब्रिटिश रेगुलरेटर्स ने अमेरिकन कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा बनाए गई वैक्सीन को इजाजत दे दी है. इस वैक्सीन को ट्रायल में 95 फीसदी तक सफलता मिली थी, जिसके बाद UK ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल की हामी भर दी है. ब्रिटेन ने कुल 40 मिलियन यानी 4 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दिया है, जिसे दो करोड़ लोगों को दिया जा सकेगा.

इस वैक्सीन के दो डोज़ हर व्यक्ति को 21 दिनों के अंतराल में दिए जाएंगे. यूनाइटेड किंगडम ने तय किया है कि वो 16 साल की उम्र से अधिक के लोगों को ये वैक्सीन देगा, ऐसे में उसकी जरूरत के हिसाब से उसे 5 करोड़ से अधिक डोज़ चाहिए. यानी यूनाइटेड किंगडम के पास अभी जरूरत से कम वैक्सीन है.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

अगले कुछ दिनों में बेल्जियम से वैक्सीन की पहली खेप ब्रिटेन पहुंचेगी. उम्मीद की जा रही है कि 15 दिसंबर से आम लोगों को ये डोज़ देना शुरू किया जाएगा. ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में 8 लाख डोज़ मिलेंगी, जबकि लाखों वैक्सीन आने का सिलसिला जारी रहेगा. 

यूनाइटेड किंगडम में आम लोगों को वैक्सीन लगाने का जिम्मा वहां की नेशनल हेल्थ सर्विस को मिलेगा, उनके साथ स्थानीय डॉक्टरों को मदद के लिए लगाया जा सकता है. हर शहर और गांव में वैक्सीन पहुंचाने के लिए स्पेशल वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement