Advertisement

Corona: कोरोना की नई लहर... चीन में लाखों लोग लॉकडाउन में, दुनियाभर में 6 करोड़ पार हुए एक्टिव मरीज

corona virus in world: अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के 45.85 करोड़ केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 39.16 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना के एक्टिव केस 6.08 करोड़ हो गए हैं. यानी इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है. दुनियाभर में कोरोना से 60.6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना की वजह से चीन में लाखों लोग लॉकडाउन में कोरोना की वजह से चीन में लाखों लोग लॉकडाउन में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 13 लाख से ज्यादा केस
  • पिछले 24 घंटे में रूस में सबसे ज्यादा 596 लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 13 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. जबकि 3579 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चीन में रविवार को करीब 3100 मामले सामने आए हैं. यह पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा केस हैं. इसके चलते चीन के शेनजेन में लॉकडाउन लगा दिया गया. इसी के साथ यहां रहने वाले 1.7 करोड़ लोग घरों में कैद हो गए. उधर, शंघाई में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया. 

Advertisement

दुनिया में कोरोना के 6 करोड़ एक्टिव केस

अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के 45.85 करोड़ केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 39.16 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना के एक्टिव केस 6.08 करोड़ हो गए हैं. यानी इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है. दुनियाभर में कोरोना से 60.6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.

24 घंटे में सबसे ज्यादा केस द कोरिया में मिले

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा केस दक्षिण कोरिया में मिले हैं. यहां 350,176 कोरोना के नए केस मिले हैं. वहीं, इसके बाद जर्मनी में 213,264, वियतनाम में 166,968, फ्रांस में 60,422, इटली में 48,886 और रूस में  44,989 केस मिले हैं. 

रूस में 596 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा रूस में जान गई हैं. यहां 596 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके अलाव दक्षिण कोरिया में 251 लोगों की जान गई है. इंडोनेशिया में 215, मैक्सिको में 203 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisement

चीन में फिर फैलने लगा कोरोना

चीन में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से मिलने लगे हैं. यहां शेनजेन में एक दिन में 66 केस मिलने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को चांगचुन में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इसके अलावा शांडोंग के युचेंग में भी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. 

चीन में 2019 में कोरोना का पहला केस मिला था. इसके बाद से चीन कड़ाई से जीरो कोविड पॉलिसी का पालन करा रहा है. इसके तहत किसी क्षेत्र में केस आने पर लॉकडाउन, कड़े यात्रा प्रतिबंध और बड़े स्तर पर टेस्टिंग जैसे कदम उठाए जाते हैं. 

ओमिक्रॉन के चलते बढ़ रहे केस

चीन में अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रॉन के चलते केस बढ़ रहे हैं. चीन में केस बढ़ने के चलते लाखों लोगों को लॉकडाउन के तहत घरों में कैद होना पड़ रहा है. 1.70 करोड़ आबादी वाले शेनजेन में सोमवार से सभी शहरों-गांवों में लॉकडाउन लगा दिया गया. यहां मेट्रो और बस सर्विस भी बंद कर दी गई. शंघाई में भी स्कूलों, बिजनेस और मॉल-रेस्टोरेंट्स को बंद कर दिया गया. 

हॉन्गकॉन्ग में बिगड़ रहे हालात

हॉन्गकॉन्ग में भी हालात बिगड़ रहे हैं. यहां रविवार को 27,647 नए केस मिले. जबकि 87 लोगों की मौत हुई है. हॉन्ग कॉन्ग में वुहान के बाद सबसे बुरी स्थिति मानी जा रही है. 

Advertisement

भारत में क्या हैं हाल?

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,503 मामले सामने आए हैं. वहीं, 4,377 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में एक्टिव केस 36,168 रह गए हैं. यह 675 दिन में सबसे कम हैं. वहीं, 680 दिन में कोरोना के केस भी सबसे कम मिले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement