Advertisement

69% लोग मानते हैं कि कोरोना से जंग जीतने वाले को मिले 'कोविड वॉरियर' प्रमाणपत्र: सर्वे

इस सर्वे के लिए भारत के 212 जिलों से 16,000 से ज्यादा प्रतिक्रियाएं हासिल हुईं. इनमें से 67% उत्तरदाता पुरुष थे जबकि 33 फीसदी महिलाएं भी शामिल हुईं. सर्वे से यह खुलासा हुआ है कि 69% लोग चाहते हैं कि सरकार कोरोना महामारी से ठीक होकर लौटने वालों के लिए कोविड वॉरियर प्रमाणपत्र जारी करे.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 32 लाख से ज्यादा हुई
  • सर्वे के लिए 212 जिलों से 16,000 से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिलीं
  • LocalCircles के सर्वे में 33 फीसदी महिलाएं भी शामिल

देश में कोरोना महामारी विकराल रुप धारण करती जा रही है और लगातार रोजाना 50 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं और अब तक 60 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 69 फीसदी लोग चाहते हैं कि जो लोग कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं उनके लिए सरकार खास तरीके का पहचान पत्र या प्रमाण पत्र जारी करे.

Advertisement

सर्वे से यह खुलासा हुआ है कि देश में 69% नागरिक चाहते हैं कि सरकार की ओर से कोरोना महामारी से ठीक होकर लौटने वालों को 'कोविड वॉरियर' प्रमाणपत्र जारी किया जाए.

कई लोग महसूस करते हैं कि ऐसी पहचान से उन्हें COVID-19 हॉटस्पॉट में काम करने की अनुमति मिलेगी, ऐसी नौकरियां हासिल कर सकते हैं जिसमें यात्रा की आवश्यकता होती है या जिनके लिए व्यक्ति के साथ बातचीत बेहद जरूरी होती है.

इसी तरह 61 फीसदी लोग मानते हैं कि कोविड वॉरियर्स को प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आधार लिंकेज सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.

सर्वे में कितने लोग शामिल
सर्वे के लिए भारत के 212 जिलों से 16,000 से ज्यादा प्रतिक्रियाएं हासिल हुईं. इनमें से 67% उत्तरदाता पुरुष थे जबकि 33 फीसदी महिलाएं भी शामिल हुईं.

इसे भी पढ़ें --- कोरोना संकट और लॉकडाउन में मनरेगा का सहारा, 4 महीने में मजदूरों को हुई दोगुनी आमदनी!

इस सर्वे में 51% उत्तरदाता टियर 1 से तो 33% लोग टियर 2 से ताल्लुक रखते थे तथा टियर 3, 4 और ग्रामीण जिलों से 16% उत्तरदाता थे.

Advertisement

ये सर्वेक्षण LocalCircles प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किए गए थे और सभी प्रतिभागी मान्य नागरिक हैं और उन्होंने इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए LocalCircles के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 32 लाख को पार कर गया है. भारत तीसरा देश है, जहां 30 लाख से अधिक मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले अमेरिका और ब्राजील में 30 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement