Advertisement

'अगर ऐसा रहा तो 31 मई तक अहमदाबाद में ही 8 लाख कोरोना के केस हो जाएंगे'

अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा की माने तो अगर हालात ऐसे रहे तो 31 मई तक 8 लाख केस जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे अहमदाबाद में 17 अप्रैल को 600 केस थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 1200 हो गए यानी हर तीन में केस दोगुने हो रहे हैं.

गुजरात में कोरोना के अब तक 2600 से अधिक मामले (फाइल फोटो-PTI) गुजरात में कोरोना के अब तक 2600 से अधिक मामले (फाइल फोटो-PTI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

  • तीन दिन में डबल हो रहे हैं कोरोना के केस
  • अहमदाबाद में अबतक 1652 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र के बाद अगर कोरोना से सबसे अधिक कोई राज्य प्रभावित है तो वह है गुजरात. प्रदेश में अब तक 2600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक मरिजों की संख्या अहमदाबाद की है. अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा की माने तो अगर हालात ऐसे रहे तो 31 मई तक 8 लाख केस जाएंगे.

Advertisement

नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा कि हमारे अहमदाबाद में 17 अप्रैल को 600 केस थे, जो 20 अप्रैल को बढ़कर 1200 हो गए यानी हर तीन में केस दोगुने हो रहे हैं. पहले यह चार दिन था. अगर ऐसा रहा तो 15 मई तक केस 50 हजार और 31 मई तक आठ लाख केस हो जाएंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अहमदाबाद नगर निगम कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा कि तीन-चार दिन में दोगुने हो रहे कोरोना मरीजों की संख्या को हमें रोकना होगा. हमारा लक्ष्य है कि इसे 8 दिन तक ले जाया जाए. साउथ कोरोया जैसे देशों में केस के दोगुने होने की रफ्तार को 8 दिन किया गया है. अगर ऐसा होता है तो 15 मई तक हमारे यहां 10 हजार केस होंगे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गुजरात में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 624 है, जिसमें 112 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 258 लोग ठीक हो चुके हैं. अहमदाबाद में अब तक 1652 केस की पुष्टि हुई है. इसमें 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 113 लोग ठीक हो चुके हैं. अहमदाबाद में 12 हजार 611 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

अहमदाबाद के बाद सूरत में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. यहां अब तक 456 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके बाद वडोदरा में 218 केस सामने आए हैं. जहां 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 53 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात के सभी 33 जिले कोरोना से प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement