Advertisement

आंध्र प्रदेश में एक दिन में 5 हजार तो तेलंगाना में 1300 सौ कोरोना केस

आंध्र प्रदेश में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 5,041 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49,650 हो गई है.

फाइल फाइल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • आंध्र प्रदेश में 50 हजार के करीब कुल केस
  • तेलंगाना में अब तक 45 हजार से ज्यादा मामले
  • देश में 10,77,618 लोग कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस का कहर देश के चारों तरफ जारी है और अब तक 10,77,618 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में महामारी का प्रकोप देखें तो यहां भी स्थिति भयावह बनी हुई है. आंध्र प्रदेश में एक रविवार को 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. जबकि तेलंगाना में करीब तेरह सौ नए केस आए.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 5,041 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49,650 हो गई है.

रविवार सुबह 9 बजे तक बीते 24 घंटों में 56 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 642 हो गई है.

इस दौरान पिछले 24 घंटों में कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करा रहे 1,106 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 22,890 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. जबकि 26,118 एक्टिव केस हैं. 

इसी तरह तेलंगाना में रविवार को 1,296 नए कोरोना केस दर्ज हुए जबकि 6 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह से राज्य में अब तक 45,076 कोरोना केस सामने आ चुके हैं जिसमें 12,224 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 415 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 32,438 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

देश में अब तक 10,77,618 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 26,816 लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 38,902 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 543 लोगों की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement