Advertisement

कोरोना के ब्राजील-अफ्रीका वैरिएंट का असर, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट हुआ जरूरी

कोरोना वायरस के दो नए वैरिएंट पाए जाने के बाद केरल और कर्नाटक में सख्ती बढ़ गई है. ब्राजील या दक्षिण अफ्रीका से आ रहे यात्रियों को अब बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टेस्ट कराना होगा.

कोरोना वायरस के नए वैरियंट ने बढ़ाई चिंता (फाइल) कोरोना वायरस के नए वैरियंट ने बढ़ाई चिंता (फाइल)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • कोरोना के नए वैरिएंट का असर
  • बेंगलुरु एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट जरूरी
  • ब्राजील-SA के यात्रियों के लिए अनिवार्य

देश में एक तरफ वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन इस सबके बीच कोरोना वायरस के ब्राजील और साउथ अफ्रीका के वैरिएंट की एंट्री भी भारत में हो गई है. इस वैरिएंट की दस्तक के बाद कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों ने अपने यहां पर सख्ती बढ़ा दी है. अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्री को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा.

ये टेस्ट उन लोगों को कराना होगा, जो अपनी यात्रा में ब्राजील या साउथ अफ्रीका से होकर आ रहे हैं. जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव दिखाता है उसके बाद भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है. 

Advertisement


अगर कोई भी व्यक्ति यहां एयरपोर्ट पर टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे 14 दिन क्वारनटीन में रखा जाएगा. साथ ही उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया जाएगा. जब व्यक्ति के दो RT-PCR टेस्ट नेगेटिव आएंगे, उसी के बाद उसे डिस्चार्ज किया जाएगा. 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने केरल से आ रहे लोगों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की थी. इसके अनुसार, जो भी व्यक्ति केरल से बेंगलुरु में आ रहा है और होटल-रेस्तरां या किसी अन्य स्थान पर रुक रहा है तो उसे RT-PCR टेस्ट का नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

आपको बता दें कि मंगलवार को ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत में ब्राजील-साउथ अफ्रीका वाले वैरिएंट भी पाए गए हैं. भारत में अबतक चार मामले दक्षिण अफ्रीका से लौटे लोगों में और एक मामला ब्राजील से लौटे व्यक्ति में पाया गया है. 

दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के अब जितने भी मामले मौजूद हैं उनमें से अधिक केस केरल और महाराष्ट्र के ही हैं. यही कारण है कि कोरोना का नया वैरियंट यहां पर खतरे की घंटी बजा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इन राज्यों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement