Advertisement

कोरोना राउंडअप: इंडिया मेें नए पीक पर कोरोना, ऑक्सीजन और बेड के लिए त्राहिमाम

देश में कोरोना के मामले बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल के ऊपर की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज देने का फैसला किया है. उधर, दिल्ली में छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है तो पंजाब में सख्ती बढ़ाई गई है. केरल में कल रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.

देश में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो) देश में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST
  • एक मई से 18 से ऊपर की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन
  • पंजाब, केरल में सख्ती, दिल्ली में लगा लॉकडाउन
  • देशभर में कोरोना के मामले बेलगाम

देश में कोरोना वायरस के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें संक्रमण पर काबू पाने के लिए अहम फैसले ले रही हैं. दिल्ली में 19 अप्रैल से छह दिन के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर रोक रहेगी. लॉकडाउन के बीच आनंद बिहार बस स्टेशन समेत अन्य कई बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशन पर लोगों का भारी भीड़ नजर आई. इस बीच रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रेलवे सेवा पहले की तरह जारी रहेगी. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली के मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां सोमवार को कोरोना के 58,924 नए मामले सामने आए. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 351 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.56% हो गई है. मौजूदा समय में 37,43,968 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 27,081 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,76,520 हो गई है. 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 28287 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अबतक कुल 879831 मामले सामने आ चुके हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या  208523 है. जबकि कोरोना से राज्य में अबतक कुल 9997 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, देश की  राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23686 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 240 लोगों की मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 76887 हो गई है. राज्य में संक्रमण दर 26.12 प्रतिशत है.

Advertisement

झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में नए मामले

झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के  4290 नए मामले सामने आए हैं और 46 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना के कुल 167235 मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 46 लोगों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा 1502 हो गया है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30477 है. 

मध्य प्रदेश में भी  कोरोना से हाल बुरा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,897 नए मामले सामने आए हैं  जबकि 79 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में पाज़िटिविटी रेट  25 फीसदी हो गया है.  राज्य में अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 4636 हो गई  है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 74,558 हो गई है. एमपी में अबतक कोरोना के कुल 4,20,977 मामले सामने आ चुके हैं. छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 13,834 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं. सोमवार को छतीसगढ़ में कोरोना से 165 लोगों की मौत हुई है. राजधानी रायपुर में 2,378 नए मामले सामने आए हैं और 68 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में लॉकडाउन, केरल में नाइट कर्फ्यू

देश की राजधानी दिल्ली में आज रात से छह दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, वहीं केरल में भी कल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. केरल में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. उधर, पंजाब में भी कोरोना के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. मोहाली में बुधवार को लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान यह कई अहम फैसले लिए.

Advertisement

1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को वैक्सीन

केंद्र सरकार ने बेड और ऑक्सीजन के बीच वैक्सीनेशन पर जोर देने का फैसला लिया है. पीएम मोदी ने एक बैठक में फैसला लिया कि एक मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान देश में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि अब वैक्सीन निर्माता कंपनियां राज्यों को वैक्सीन की 50 फीसदी सप्लाई कर सकेंगी. केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माता कंपनियों को ऐसा करने के लिए सशक्त करेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement