Advertisement

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के इन 12 शहरों में आज संडे लॉकडाउन

मध्यप्रदेश में पहले ही 12 शहरों में रविवार के लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है. आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में हर रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा.

भोपाल में आज लॉकडाउन. (फाइल फोटो) भोपाल में आज लॉकडाउन. (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
  • देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • मध्य प्रदेश के भोपाल में कोरोना का कहर

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन की वापसी करवा दी है. शनिवार को भोपाल ज़िला प्रशासन ने शहर के कई जगहों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया. बीते शनिवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक जिन 20 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वहां रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा. शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल में कुल 460 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं.  

Advertisement

बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले ही 12 शहरों में रविवार के लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है. आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में हर रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा. शनिवार को मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,142 नए मामले आए सामने आए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अभी कोरोना के 12 हजार 995 एक्टिव केस है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8% तक पहुंच गई है.

देश में कोरोना के 62 हजार से अधिक नए मामले

वहीं, देश में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 62,258 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है. इतना ही नहीं बीते चौबीस घंटे में कोरोना के चलते 291 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद कोरोना के कारण देश में कुल मौतों की संख्या 1,61,240 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 5,81,09,773 पहुंच चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement