Advertisement

कोरोना से 13 दिन में 50 हजार मौतें, 3 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, US-ब्राजील के बाद अब भारत का नंबर

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच मरने वालों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है. सोमवार को देश में कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर गया है.

कोरोना के कारण देश में तीन लाख मौतें (फोटो: PTI) कोरोना के कारण देश में तीन लाख मौतें (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • कोरोना के कारण भारत में अबतक 3 लाख से ज्यादा मौतें
  • अमेरिका और ब्राजील के बाद अब भारत का नंबर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई में भारत में जमकर तबाही मचाई. इस लहर का असर अब कुछ हदतक कम होने लगा है, जब देश में नए मामलों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी मौतों का आंकड़ा चिंता को बढ़ा रहा है, क्योंकि ये अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है.

हाल ये है कि पिछले 13 दिनों में ही देश में 50 हज़ार से अधिक मौतें हो गई हैं और मौतों का आधिकारिक आंकड़ा भी तीन लाख को पार कर गया है.

मामलों में कमी, मौतों का आंकड़ा बरकरार
देश में मई में कुछ हदतक नए मामलों में कमी आई है, जो नए केस पहले चार लाख के आंकड़ों को छू रहे थे वो अब फिर ढाई लाख के आसपास पहुंच गए हैं. हालांकि, मौतों का आंकड़े का औसत 4 हज़ार के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. अगर सोमवार की ही बात करें, तो देश में 4,454 मौतें दर्ज की गई हैं. 

देश में औसतन हर रोज़ 4 हज़ार के करीब ही मौतें हो रही हैं. चिंता की बात ये है कि बीते दो हफ्ते में ही मौतों का कुल आंकड़ा ढाई लाख से तीन लाख को पार कर गया है. 

•    10 मई को भारत में मौतों का कुल आंकड़ा: 2,50,027
•    24 मई को भारत में मौतों का कुल आंकड़ा: 3,03,720  

Advertisement

क्लिक करें: कोरोनाः दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में लॉकडाउन बढ़ा, जानें आपके राज्य में कब तक रहेंगी पाबंदियां?

तीन लाख से ज्यादा मौतों वाला तीसरा देश
भारत इस वक्त दुनिया में कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ है, क्योंकि सबसे ज्यादा नए केस यहां ही आ रहे हैं. वहीं, मौतों के मामले में भी अब भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है. अमेरिका, ब्राजील के बाद अब कोविड से सबसे ज्यादा मौतें भारत में ही हुई हैं. 

•    अमेरिका: 604,087
•    ब्राजील: 449,185
•    भारत: 303,751

आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोरोना की दूसरी लहर का असर जुलाई तक कम होने लगेगा. हालांकि, तीसरी लहर की भी चेतावनी दी गई है, जो 6 महीने बाद आ सकती है. लेकिन, अभी कोरोना के साथ ब्लैक फंगस ने भारत की चिंता बढ़ाई हुई है, जिसके करीब 9 हज़ार मामले सामने आए हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement