Advertisement

कोरोना: DRDO का फैसला, अब INMAS में होगी टेस्टिंग

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) और मास्क की डिलीवरी में देरी को देखते हुए टेस्टिंग सुविधा को रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (DRDE), ग्वालियर से इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) में स्थानांतरित कर दिया है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जांच में लाई जा रही तेजी (फाइल फोटो- पीटीआई) कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जांच में लाई जा रही तेजी (फाइल फोटो- पीटीआई)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

  • PPE, माक्स की डिलिवरी में देरी पर DRDO का फैसला
  • INMAS, DRDO की एक प्रमुख जीवन विज्ञान प्रयोगशाला
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) और मास्क की डिलीवरी में देरी को देखते हुए टेस्टिंग सुविधा को रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (DRDE), ग्वालियर से इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) में स्थानांतरित कर दिया है.

इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS), DRDO की एक अन्य प्रमुख जीवन विज्ञान प्रयोगशाला है. दिल्ली स्थित INMAS में टेस्टिंग के अलावा बॉडी सूट और मास्क के मूल्यांकन की भी सुविधा है और पूरी तरह से चालू है. इन चीजों के 10 से अधिक बैचों का पहले ही प्रयोगशाला में परीक्षण किया जा चुका है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (DRDE), ग्वालियर जो खतरनाक कोरोना (कोविड 19) वायरस से लड़ने में अग्रणी रहा है. अब एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को विदेश से आने वाले मास्क और बॉडी सूट के लेबल दावों की पुष्टि करने का काम सौंपा गया है. एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड की ओर से पुष्टि किए जाने के बाद ही इसे अन्य एजेंसियों को वितरित किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दूसरी ओर, चीन के गोंगझाउ एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली किट्स की खेप भारत के लिए रवाना कर दी गई है. इस खेप में 6,50,000 टेस्टिंग किट्स शामिल हैं.

इसके अलावा चीन से भारत के लिए रवाना इस खेप में रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स भी शामिल है. हालांकि इस बीच दुनिया भर के कई देशों ने चीन से मंगाए जाने वाले सामान पर घटिया क्वालिटी के हाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: RBI का ऐलान- नकदी फ्लो के लिए करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश, बैंकों को भी राहत

भारत की तरफ से ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन यूरोप के कई देशों ने इस पर चिंता जताई है. भारत चीन ही नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया से भी टेस्टिंग किट्स मंगवाने के लिए संपर्क कर रहा है. इसके अलावा इंग्लैंड, मलेशिया, फ्रांस और कनाडा समते कई अन्य देशों से जांच किट को लेकर कोटेशन लिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement