Advertisement

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा गया

86 वर्षीय दिग्गज राजनेता तरुण गोगोई हाल ही में कोरोना से उबरे थे. तबीयत खराब होने की शिकायतों के चलते बीते दो नवंबर को उन्हेें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. वह अगस्त में कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई.(फाइल फोटो) असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई.(फाइल फोटो)
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • अगस्त में कोरोना संक्रमित पाए गए थे तरुण गोगोई
  • अगले दो-तीन दिन अहम

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गोगोई के शरीर कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम से गोगोई की तबीयत बिगड़ती जा रही है. डॉक्टर दवाओं की मदद से उनकी तबीयत में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले 48-72 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं. गोगोई की तबीयत पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है.

Advertisement

गोगोई की तबीयत को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है,'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूं. मैं उनके शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'' जयराम रमेश ने लिखा है, ''गोगोई मजबूत शख्स हैं, उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.''

गौरतलब है कि 86 वर्षीय दिग्गज राजनेता तरुण गोगोई हाल ही में कोरोना से उबरे थे. कोरोना से ठीक होने के बाद बीते दो नवंबर को तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 

देखें- आजतक LIVE TV

गोगई असम के मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2001 से 2016 तक लगातार तीन बार वह राज्य की सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं. 26 अगस्त को कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement