Advertisement

गुजरातः स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु निकले कोरोना पॉजिटिव

अहमदाबाद में स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 11 साधुओं में से 5 साधु अहमदाबाद में मणिनगर मंदिर के परिसर में रह रहे थे, जबकि छह साधु दूसरी जगहों से आए थे और यहां ठहरे हुए थे.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

  • पिछले हफ्ते हुए पॉजिटिव, अस्पतालों में इलाज जारी
  • गुजरात में कोरोना मामलों की संख्या 32,446 हई
  • राज्य में अब तक 1,848 मरीजों की मौत हो चुकी
कोरोना वायरस का कहर हर ओर फैलता जा रहा है. अब गुजरात के विश्व प्रसिद्ध स्वामीनारायण संप्रदाय के 11 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी 11 साधु स्वामीनारायण संप्रदाय के एक ही विभाग से संबंधित हैं.

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गुजरात के मणिनगर इलाके में स्वामीनारायण मंदिर में पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. ये साधु मणिनगर के 'पंथ' या संप्रदाय से तालुल्क रखते हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अहमदाबाद नगरपालिका निगम (एएमसी) के उप स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर तेजस शाह ने बताया कि इन 11 साधुओं में से 5 साधु अहमदाबाद में मणिनगर मंदिर के परिसर में रह रहे थे, जबकि छह साधु दूसरी जगहों से आए थे और यहां ठहरे हुए थे.

डॉक्टर शाह ने कहा कि इन सभी 11 संक्रमित साधुओं का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 6 में से 5 साधु अहमदाबाद के न्यू रानीप एरिया में रह रहे थे जबकि एक साधु पास के बावला गांव में रह रहा था.

मणिनगर मंदिर के स्वामी भगवतप्रियादास ने कहा कि कोरोना संक्रमण केस का पता चलने के बाद करीब एक हफ्ता पहले ही मंदिर परिसर को सैनिटाइज कर दिया गया है.

भक्तों के लिए मंदिर पहले से ही बंद

Advertisement

उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए मंदिर पहले से ही बंद कर दिए गए हैं. कई ऐहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. हमने अपने कई साधुओं को कादी और वीरमगाम जैसे क्षेत्रों में भेज दिया है. फिलहाल मंदिर परिसर में सिर्फ नौ साधु रह रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है. 30 जून तक, गुजरात में कोरोना मामलों की संख्या 32,446 हो गई थी, जबकि इस दौरान 1,848 मरीजों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें --- कोरोना के चिंतित करने वाले आंकड़े, देश में नए और रिकवरी केस में बढ़ रहा अंतर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement