Advertisement

जनता कर्फ्यू: पीएम मोदी की अपील, मां हीराबेन ने भी थाली बजाकर जताया कोरोना कमांडोज का आभार

पीएम नरेंद्र मोदी की मां ने गुजरात में अपने घर पर थाली बजाकर देश की सेवा में लगे कोरोना कमांडोज का आभार जताया.

हीराबेन मोदी (फोटो-स्क्रीनशॉट) हीराबेन मोदी (फोटो-स्क्रीनशॉट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

  • जनता कर्फ्यू को देश की जनता का भरपूर समर्थन
  • पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी बजाई थाली

कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया. वहीं पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने इस दौरान थाली बजाकर कोरोना कमांडोज का आभार जताया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना कमांडोज को ताली-थाली बजाकर देश का सलाम, मोदी बोले- ये धन्यवाद का नाद

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अपील की थी कि वे देश की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करें. पीएम मोदी ने कहा था कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर ऐसे लोगों के प्रति धन्यवाद अर्पित करें.

इसी कड़ी में पीएम मोदी की मां भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने गुजरात में अपने घर पर थाली बजाकर देश की सेवा में लगे कोरोना कमांडोज का आभार जताया. वहीं मां हीराबेन के थाली बजाने के वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.

Advertisement
वहीं जनता कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए पूरा हिन्दुस्तान एकजुट दिखा. जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने घरों में रहने की ठानी. इस दौरान सड़के सूनी, बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा है. लोग घर में बैठकर, धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

जनता कर्फ्यू पर शाम 5 बजे लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं. शाम पांच बजे से ही देश के कोने-कोने में लोगों ने अपने घरों में पीएम की अपील के बाद ताली, थाली और घंटी बजाकर आभार जताया. इसके साथ ही लोगों ने शंख भी बजाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement