Advertisement

चीन में कोरोना की तबाही से टेंशन में पाकिस्तान, संक्रमण रोकने के लिए उठाए ये बड़े कदम

पाकिस्तान में अस्पतालों के आईसीयू को एक्टिव मोड में रखा गया है. पॉजिटिव केसों की जिनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. इतना ही नहीं अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई और दवाओं की आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 केस मिले हैं.

पाकिस्तान में कोरोना को लेकर अलर्ट पाकिस्तान में कोरोना को लेकर अलर्ट
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

चीन में कोरोना से तबाही को देखते पाकिस्तान की सरकार भी अलर्ट पर आ गई है. पाकिस्तानी हेल्थ अथॉरिटी ने बुधवार को कहा कि कोरोना के BF.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए एंट्री पॉइंट्स पर सर्विलांस सिस्टम शुरू किया गया है. इतना ही नहीं अस्पतालों में आईसीयू को एक्टिव मोड पर रख दिया गया है. अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए पाकिस्तान ने ये कदम उठाया है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी तमाम बड़े कदम उठाए गए हैं. 

एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के किसी भी वैरिएंट से निपटने के लिए देश में उचित प्रबंधन टीम एक्टिव है. 

अलर्ट पर हेल्थ सिस्टम

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हेल्थ सिस्टम पूरी तरीके से तैयार है. इतना ही नहीं देशभर के अस्पतालों के आईसीयू को एक्टिव मोड में रखा गया है. पॉजिटिव केसों की जिनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि 90% आबादी कोरोना वैक्सीन ले चुकी है और वह सुरक्षित है. इतना ही नहीं अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई और दवाओं की आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 केस मिले हैं. इस दौरान 3488 लोगों के टेस्ट किए गए. हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. 

Advertisement

चीन में 20 दिन में 25 करोड़ केस

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. यहां पिछले 20 दिन में 25 करोड़ (250 मिलियन) लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात का खुलासा सरकारी दस्तावेजों के लीक होने के बाद हुआ है.रेडियो फ्री एशिया ने सोशल मीडिया पर चल रहे दस्तावेजों का हवाला दिया है और कहा- महीने के पहले सप्ताह में 'जीरो-कोविड पॉलिसी' में छूट देने के बाद हालात भयावह हुए हैं और सिर्फ 20 दिन में ही पूरे चीन में करीब 250 मिलियन लोग कोविड-19 से प्रभावित हो गए हैं. 

बीजिंग के बाद शंघाई-चेंगदू में बिगड़े हालात

चीन के बीजिंग के बाद अब शंघाई और चेंगदू में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शंघाई के अस्पताल में शवों के ढेर नजर आ रहे हैं. वहीं अनसन शहर में फ्यूनरल होम फुल हो गए हैं. अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग है. कोरोना के लगातार हो रहीं मौतें के चलते फ्यूनरल होम की पार्किंग में शवों को रखा जा रहा है. वहीं, चीन के चेंगदू में अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ है. अस्पताल में कोरोना की दवाइयां का स्टॉक नहीं है. मरीजों को सिर्फ सामान्य लक्षणों की दवाएं दी जा रही हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement