Advertisement

Corona virus in India: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 65% केस बढ़े, 40 लोगों ने गंवाई जान

corona virus in India: देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 632 केस मिले. इसके अलावा यूपी , महाराष्ट्र, हरियाणा में भी केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र ने इन राज्यों से कड़े कदम उठाने के लिए कहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,067 केस
  • इस दौरान देश में 1,547 लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2067 मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को 1247 केस मिले थे. यानी 24 घंटे में देश में करीब 65% केस बढ़े हैं. 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान 1,547 लोग ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं. अभी तक 4,25,13,248 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में कोरोना की क्या है स्थिति?

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हालत काफी चिंताजनक हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना के केस बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए. इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे. एक्टिव केस बढ़कर 1,274 हो गए हैं. हालांकि, मंगलवार को 414 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. पॉजिटिविटी रेट 4.42%  हो गया है. 

यूपी: दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 163 मामले दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 798 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लोग ठीक हुए हैं. 

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 137 नए केस सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 59 केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले हैं. इतना ही नहीं यहां पॉजिटिविटी रेट 0.4% हो गया है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement