Advertisement

Corona cases in India: केस कम हुए लेकिन डराने लगा मौत का आंकड़ा, कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 959 ने गंवाई जान

केरल में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. रविवार शाम को राज्य में 51,570 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 50,812 नए केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,444 नए केस मिले हैं. 24 घंटों के कोविड आंकड़ों की बात करें तो इस मामले में कर्नाटक दूसरे नंबर पर है.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.09 लाख केस
  • रविवार को कोरोना के 2.34 लाख केस सामने आए थे

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.09 लाख केस सामने आए. वहीं, इस दौरान 959 लोगों की मौत हुई. देश में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले. यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से ज्यादा केस मिले. 

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. 

Advertisement

लगातार कम हो रहे केस

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए. इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. 

देश में ये 5 सबसे संक्रमित राज्य

भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 51,570 केस मिले. इसके बाद कर्नाटक में 28,264 केस, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए. इन 5 राज्यों में देश में कुल केसों में 64.22% केस मिले. केरल में अकेले 24.57% केस मिले. 

देश में 18.31 लाख एक्टिव केस 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,89,76,122 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 94.37% हो गया है. वहीं, एक्टिव केस घटकर 18,31,268 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 53,669 कम हुए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement