Advertisement

Corona Virus In india: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा मामले, 56 लोगों की हुई मौत

Corona Virus In india : भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43% है. देश में पिछले 24 घंटे में 449114 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2,380 लोग पॉजिटिव मिले हैं. 

corona virus in india (फाइल फोटो) corona virus in india (फाइल फोटो)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • देश में मंगलवार को कोरोना के 2067 केस मिले थे
  • भारत में दिल्ली सबसे संक्रमित, 1000 केस आए सामने

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2,380  केस सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2067 और सोमवार को 1247 केस मिले थे. 

बताया जा रहा है कि भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43% है. देश में पिछले 24 घंटे में 449114 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2,380 लोग पॉजिटिव मिले हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,380 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 56 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

Advertisement

दिल्ली में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स की मौत भी हो गई है. कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है. 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं. अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं. 

10 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 1104 मामले सामने आए थे. अब मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्टिंग अभी तक ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है. बुधवार को राजधानी में कुल 17701 कोरोना टेस्ट किए गए थे, यहां भी आरटीपीसीआर की संख्या सिर्फ 9581 रही. ऐसे में आने वाले दिनों में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

हरियाणा में भी बढ़ रहे केस

हरियाणा में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 310 केस सामने आए हैं. इनमें से 225 केस गुरुग्राम में मिले. इससे पहले सोमवार को हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत चार जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद में 67 केस मिले हैं.  राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 1252 हो गए हैं. 

Advertisement

अन्य राज्यों में कैसे हैं हाल?

- तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए, 23 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. 
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं. 49 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. एक्टिव केस 1499 हो गए हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement