Advertisement

फ्लू और सांस के मरीजों की जिलेवार करें मॉनिटरिंग, कोरोना पर राज्यों को केंद्र की एडवाइजरी

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 दिसंबर 2022, 7:16 PM IST

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इसके बाद राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को कड़ी निगरानी की सलाह दी थी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने जिनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया था.

चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए भारत ने इससे निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को तीन दिन में तीसरी बड़ी बैठक हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इसके बाद आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें जिलेवार मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया है. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की थी. वहीं बुधवार को मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था. 

7:04 PM (2 वर्ष पहले)

कोरोना पर केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी

Posted by :- manish yadav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' पर ध्यान देने को कहा. इसके अलावा उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है.

7:00 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ डीएम ने सड़कों पर घूम पर किया जागरूक

Posted by :- manish yadav

लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मॉस्क का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को डीएम ने जागरूक किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

6:55 PM (2 वर्ष पहले)

चीन से आने वाली फ्लाइट्स कम करें

Posted by :- manish yadav

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ COVID की स्थिति व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. चीन से आने वाली फ्लाइट्स को डिले व कम करने का प्रस्ताव रखा. हमें डरने के बजाए अलर्ट मोड में काम करने की जरूरत है. दिल्ली COVID से लड़ने के लिए तैयार है.

कोरोना पर आ गई केंद्र की एडवाइजरी, राज्यों को किया अलर्ट, नए साल के जश्न में जरूर बरतें ये सावधानियां

 

11:25 AM (2 वर्ष पहले)

ताजमहल में विदेशी पर्यटकों की सैंपलिंग शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तर प्रदेश में आगरा में कोरोना के नए वैरीएंट BF.7 को लेकर स्वास्थ्य  विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताजमहल आने वाले पर्यटकों की सैंपलिंग शुरू कर दी है. ताजमहल में अंदर  जाने से पहले गेट पर ही विदेशी पर्यटकों की सैंपलिंग की जा रही है. इतना ही नहीं ताजमहल आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वह मास्क लगाकर ताजमहल आएं. 

Advertisement
10:33 AM (2 वर्ष पहले)

देशभर में अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

27 दिसंबर को कोरोना में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देशभर के अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी एक सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल के वक्त मौजूद रहेंगे. 

10:28 AM (2 वर्ष पहले)

भारत में वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लग चुकी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, न कि घबराने की. पिछले 8 महीने में भारत में लगातार केस कम हो रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों में टेस्टिंग काफी कम हुई है. लेकिन पॉजिटिविटी रेट 0.14% है. 4 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. सरकार को फोकस बूस्टर डोज पर है. अभी तक 60 साल से ऊपर के 60% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली है. वहीं, 18-59 साल के 78% लोगों को बूस्टर डोज लगना बाकी है. अभी तक 220 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. 12 साल के ऊपर के 97% लोगों को कोरोना वैक्सीन की 1 डोज लग चुकी है. वहीं 90% लोग दूसरी डोज ले चुके हैं. 27% लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगी है. (इनपुट- मिलन शर्मा)
 

8:29 AM (2 वर्ष पहले)

मंडाविया की राज्यों के साथ बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ शुक्रवार को बैठक करेंगे. इससे पहले गुरुवार को मंडाविया ने संसद में कोरोना को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया था कि चीन से भारत कोई फ्लाइट सीधे नहीं आ रही है. हालांकि, लोग अलग अलग रास्तों से चीन से भारत आ रहे हैं. मंडाविया ने कहा था कि हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई नया वैरिएंट भारत में न आए और साथ ही लोगों को भी यात्रा करने में कोई बाधा न हो. 

8:28 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने भी की बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से मुकाबले की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी निगरानी की सलाह दी थी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने जिनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया था. पीएम मोदी ने राज्यों को अस्पताल में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को सुनिश्चित करने की भी सलाह दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने मास्क पहनने समेत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी सलाह दी थी. पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया. साथ ही पीएम ने फ्रंटलाइन वर्करों और कोरोना योद्धाओं की भी तारीफ की थी. 

8:28 AM (2 वर्ष पहले)

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था Worldometers के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दुनिया में कोरोना के 4.92 लाख केस सामने आए हैं. वहीं, 1374 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जापान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.84 लाख केस सामने आए हैं. वहीं, अमेरिका में 43263, फ्रांस में 49517, ब्राजील में 43392, दक्षिण कोरिया में 75744 केस मिले हैं. 

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 289 लोगों की मौत हुई है. जबकि जापान में कोरोना से 339 लोगों की जान गई है. ब्राजील में भी 165 लोगों की मौत हुई है.