चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए भारत ने इससे निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को तीन दिन में तीसरी बड़ी बैठक हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इसके बाद आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें जिलेवार मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया है. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की थी. वहीं बुधवार को मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' पर ध्यान देने को कहा. इसके अलावा उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है.
लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मॉस्क का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को डीएम ने जागरूक किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ COVID की स्थिति व तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. चीन से आने वाली फ्लाइट्स को डिले व कम करने का प्रस्ताव रखा. हमें डरने के बजाए अलर्ट मोड में काम करने की जरूरत है. दिल्ली COVID से लड़ने के लिए तैयार है.
उत्तर प्रदेश में आगरा में कोरोना के नए वैरीएंट BF.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताजमहल आने वाले पर्यटकों की सैंपलिंग शुरू कर दी है. ताजमहल में अंदर जाने से पहले गेट पर ही विदेशी पर्यटकों की सैंपलिंग की जा रही है. इतना ही नहीं ताजमहल आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वह मास्क लगाकर ताजमहल आएं.
27 दिसंबर को कोरोना में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देशभर के अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी एक सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल के वक्त मौजूद रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, न कि घबराने की. पिछले 8 महीने में भारत में लगातार केस कम हो रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों में टेस्टिंग काफी कम हुई है. लेकिन पॉजिटिविटी रेट 0.14% है. 4 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. सरकार को फोकस बूस्टर डोज पर है. अभी तक 60 साल से ऊपर के 60% लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली है. वहीं, 18-59 साल के 78% लोगों को बूस्टर डोज लगना बाकी है. अभी तक 220 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. 12 साल के ऊपर के 97% लोगों को कोरोना वैक्सीन की 1 डोज लग चुकी है. वहीं 90% लोग दूसरी डोज ले चुके हैं. 27% लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगी है. (इनपुट- मिलन शर्मा)
दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ शुक्रवार को बैठक करेंगे. इससे पहले गुरुवार को मंडाविया ने संसद में कोरोना को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया था कि चीन से भारत कोई फ्लाइट सीधे नहीं आ रही है. हालांकि, लोग अलग अलग रास्तों से चीन से भारत आ रहे हैं. मंडाविया ने कहा था कि हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई नया वैरिएंट भारत में न आए और साथ ही लोगों को भी यात्रा करने में कोई बाधा न हो.
इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से मुकाबले की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी निगरानी की सलाह दी थी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने जिनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया था. पीएम मोदी ने राज्यों को अस्पताल में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को सुनिश्चित करने की भी सलाह दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने मास्क पहनने समेत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी सलाह दी थी. पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया. साथ ही पीएम ने फ्रंटलाइन वर्करों और कोरोना योद्धाओं की भी तारीफ की थी.
दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था Worldometers के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दुनिया में कोरोना के 4.92 लाख केस सामने आए हैं. वहीं, 1374 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जापान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.84 लाख केस सामने आए हैं. वहीं, अमेरिका में 43263, फ्रांस में 49517, ब्राजील में 43392, दक्षिण कोरिया में 75744 केस मिले हैं.
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 289 लोगों की मौत हुई है. जबकि जापान में कोरोना से 339 लोगों की जान गई है. ब्राजील में भी 165 लोगों की मौत हुई है.