Advertisement

Corona virus in india: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.51 लाख केस सामने आए, 627 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना की स्थिति की गुरुवार से तुलना की जाए तो केसों में करीब 35 हजार की कमी देखी गई है. हालांकि, गुरुवार की तुलना में कोरोना से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को कोरोना से 573 लोगों ने जान गंवाई थी. जबकि शुक्रवार को 627 लोगों की मौत हुई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443  लोग ठीक हुए
  • भारत में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 35000 ज्यादा केस मिले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख केस सामने आए हैं. इस दौरान 627 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवाई. अच्छी बात ये रही कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443  लोग ठीक हुए. 

खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35000 कम केस सामने आए. गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे. वहीं, 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. 

Advertisement

देश में एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा 

भारत में एक्टिव केस 22 लाख से घटकर  21,05,611 पर आ गए हैं. यह कुल केस का 5.18% हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.88% है. भारत में अब तक 93.60% की दर से 3,80,24,771 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की  1,64,44,73,216 डोज लग चुकी हैं. 

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

- केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए ​​मामले सामने आए, 42,653 मरीज ठीक हुए और 11 मरीजों की मौत हुई. 
- कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यहां 67,236 मरीज ठीक हुए और 49 मरीजों की मौत हुई.
- तमिलनाडु में कोरोना के 28,515 नए मामले सामने आए, 53 मरीजों की मौत हुई. एक्टिव मामले 2,13,534 हैं. 
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,425 नए मामले सामने आए, 36,708 मरीज ठीक हुए और 42 की मौत हुई. 
- गुजरात में कोरोना के 12,911 नए मामले सामने आए. 22 मरीजों की मौत हुई और 23,197 मरीज ठीक हुए. एक्टिव मामले 1,17,884 हैं. 
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,291 मामले आए हैं. 34 लोगों की मौत हुई. 9,397 लोग ठीक हुए हैं. 
- पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के राज्य में 3,608 नए मामले सामने आए. 15,216 लोग ठीक हुए और 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस 55,725 हैं. 
- असम में कोरोना वायरस के 3,677 नए मामले सामने आए. 4,545 मरीज़ ठीक हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई. एक्टिव केस 35,175 हैं. 
- झारखंड: राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 892 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 2,719 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मौत हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement