
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं और 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है. अकेले उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 110 पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 12 घंटे के अंदर 121 नए केस आए हैं. अब यहां मरीजों का आंकड़ा 2455 हो गया है.
शुरुआत महाराष्ट्र से करते हैं. कोरोना से सबसे अधिक कोई राज्य प्रभावित है तो वह महाराष्ट्र ही है. अब तक यहां 2455 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं. पिछले 12 घंटे के अंदर ही 121 केस आए हैं. इसमें अकेले मुंबई में 92 कंफर्म केस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नवी मुंबई में 13, ठाणे में 10, वसाई विरार में 3 और रायगढ़ में एक मरीज की पुष्टि हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2634 कोविड-19 के टेस्ट किए गए, जिसमें 110 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. पहली बार उत्तर प्रदेश में 1 दिन में मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हुआ. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 650 को पार कर गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 49 मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस बीच देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही कोरोना के ताजे मामले में बीमारों का आंकड़ा दस हजार के पार हो गया है. अब देश में 10363 कंफर्म केस हैं, जिसमें से मरने वालों का आंकड़ा 339 तक पहुंच गया है और हजार से ज्यादा ठीक हो गए हैं.