Advertisement

कर्नाटक: 5 जुलाई के बाद हर रविवार को लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू के वक्त में भी बदलाव

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आपातकालीन बैठक की. इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

  • कर्नाटक में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज
  • राज्य में रात्रि कर्फ्यू के वक्त में भी बदलाव

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संकट के बीच अनलॉक-1 के तहत देश में कई गतिविधियों को छूट दी गई है. इस बीच कर्नाटक में पांच जुलाई के बाद से एक बार फिर लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आपातकालीन बैठक की. इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. जिसके बाद अब कर्नाटक में पांच जुलाई के बाद से हर रविवार लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा कर्नाटक में रात्रि कर्फ्यू के वक्त में भी बदलाव किया गया है. अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू होगा. इससे पहले रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू था. वहीं कर्नाटक सरकार ने सभी सरकारी ऑफिस को लेकर भी नया आदेश दिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कोरोना वायरस के खतरे को देखने के हुए अब कर्नाटक में 10 जुलाई से सभी सरकारी कार्यालयों में पांच दिन ही काम होगा, वीकेंड में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा और भी होलसेल मार्केट खोले जाएंगे. वहीं केंद्रीकृत बिस्तर आवंटन प्रणाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है.

Advertisement

कर्नाटक में कितने कोरोना मरीज?

बता दें कि कर्नाटक में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब राज्य में 918 नए कोरोना मरीजों के साथ ही अब तक 11923 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कर्नाटक में 11 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 191 हो चुका है. फिलहाल कर्नाटक में 4441 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement