Advertisement

कोरोना: देश में पहली बार 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा मौतें, कुल आंकड़ा 2 लाख पार, 3.60 लाख नए केस

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हर दिन के साथ तेज़ होती जा रही है. बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. एक तरफ कोरोना की ये बढ़ती रफ्तार है, तो दूसरी ओर अस्पतालों का बुरा हाल है, जो डराने वाला है.

हरियाणा के गुरुग्राम के श्मशान घाट की तस्वीर (PTI) हरियाणा के गुरुग्राम के श्मशान घाट की तस्वीर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • देश में कोरोना के कारण दो लाख से अधिक मौतें
  • पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा की मौत
  • एक्टिव केस की संख्या तीस लाख के करीब पहुंची

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हर दिन के साथ तेज़ होती जा रही है. पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. एक तरफ कोरोना की ये बढ़ती रफ्तार है, तो दूसरी ओर अस्पतालों का हाल, जो डराने वाला है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए. जबकि 3293 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कुल मौतों का आंकड़ा भी दो लाख को पार कर गया है.

•    24 घंटे में कुल केस: 3,60,960
•    24 घंटे में कुल मौत: 3293
•    एक्टिव केस: 29,78,709  
•    कुल केस: 1,79,97,267
•    कुल मौत: 2,01,187

देश में कोरोना से दो लाख से अधिक मौतें
भारत में पिछले एक साल से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में जब से दूसरी लहर ने अपना असर दिखाना शुरू किया है, ये बेकाबू हो चला है. देश में अब कोरोना के कारण हुई मौतों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से दो लाख को पार कर गया है. 

दुनिया में कोरोना के कारण हुई कुल मौतों के मामले में अब भारत चौथे नंबर पर आ गया है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको में हुई हैं, उसके बाद भारत का नंबर आता है. 

Advertisement

क्लिक करें: UP: आगरा में कोरोना मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं 'कोविड-19 कमांड सेंटर'

महाराष्ट्र, दिल्ली में डराने वाले हालात
इस वक्त यूं तो देश के हर राज्य से ही चिंता बढ़ाने वाली खबरें आ रही हैं. लेकिन महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली का हाल सबसे बुरा है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के नए केसों की संख्या 60 हजार के पार ही आ रही है, जबकि बीते दिन तो राज्य में एक दिन में करीब 900 मौतें दर्ज की गई. 

ऐसा ही हाल दिल्ली का है, जहां औसतन रोज 25 हजार केस आ रहे हैं, जबकि 350 से अधिक मौतें दर्ज की जा रही हैं. दिल्ली का हाल इसलिए भी डराने वाला है, क्योंकि यहां एक्टिव केस की संख्या एक लाख को छूने वाली है. ऐसे में दिल्ली में जब अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, ऑक्सीजन की किल्लत है तो ये भार कैसे झेला जाएगा, वो बड़ा सवाल है. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement