Advertisement

DMRC का अजब तरीका, 'छोले भटूरे' के जरिए दी Omicron से बचाव की जानकारी

कोरोना की पहली लहर के बाद से ही मेट्रो का परिचालन बंद होने से डीएमआरसी को करोड़ो का राजस्व घाटा हुआ है. अब कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रो ने मास्क लगाए एक पैसेजेंर को तीर से संकेत करते हुए बताया है.

DMRC ने यह फोटो ट्वीट कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की DMRC ने यह फोटो ट्वीट कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 केस आ चुके हैं
  • दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर किया जागरूक

दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकारें अपने अपने स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो ने लोगों को मास्क को लेकर जागरूक करने के लिए अजब तरीका निकाला है. दिल्ली मेट्रो ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि जैसे 'भटूरे के लिए जो छोले है, उसी तरह से सेफ होने के लिए मास्क जरूरी है.'
 
कोरोना की पहली लहर के बाद से ही मेट्रो का परिचालन बंद होने से डीएमआरसी को करोड़ो का राजस्व घाटा हुआ है. अब कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए दिल्ली मेट्रो ने मास्क लगाए एक पैसेजेंर को तीर से संकेत करते हुए बताया है. दरअसल, मेट्रो से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं, लिहाजा कोई चांस ना लेते हुए जागरूकता पर बल दिया जा रहा है. 

Advertisement

दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 केस
भारत में ओमिक्रॉन के 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस मुंबई और दिल्ली में सामने आए हैं. इन दोनों राज्यों में 54-54 केस सामने आए हैं. देश की राजधानी में ओमिक्रोन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है. 

एक तरफ दिल्ली में कोरोना के मामले भी रफ्तार पकड़ रहे हैं तो वहीं दिल्ली सरकार दूसरी लहर में बनाए गए अस्थायी हॉस्पिटल को एक्टिवेट करने में जुट गई है. पूर्वी दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में एक खास कोरोना वार्ड तैयार किया गया है, इस वार्ड में ऑक्सीजन बेड्स के साथ साथ गंभीर स्तिथि से निपटने की तैयारी की गई है.

दिल्ली सरकार ने डॉक्टर्स फॉर यू संस्था को अस्थायी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ से लेकर दवाई और हर छोटी बड़ी व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है. CWG विलेज में करीब 100 बेड्स का अस्पताल दोबारा तैयार कर लिया गया है. दूसरी लहर से सबक लेते हुए, यहां हर बेड को ऑक्सीजन प्लांट से कनेक्ट किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement