Advertisement

Corona Virus Updates: दुनिया में 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानिए भारत के ताजा हालात

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर जारी है. भारत में कोरोन से मरने वालों की तादाद 30 हजार पार कर चुकी है. राहत की बात यह है कि संक्रमण से से मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत तक गिर गई है. भारत और दुनिया में क्या ताजा हालात हैं, जानिए.

भारत में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आई है. (PTI) भारत में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आई है. (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • दुनिया में कोरोना मरीज 2.20 करोड़ के पार
  • कोरोना मरीजों के मामले में ब्राजील नंबर 2
  • भारत में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना महामारी का दुनिया भर में प्रकोप अभी भी जारी है. दुनिया में कोविड-19 के मामलों की तादाद 2.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के हवाले से ये आंकड़े सामने आए हैं. सीएसएसई के डेटा के मुताबिक, दुनिया में कोरोना के केस बुधवार को 22,046,135 तक पहुंच गए. दुखद बात यह है कि बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 778,557 पहुंच गई. 

Advertisement

अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित

कोरोना वायरस से सबसे बुरा प्रभावित महाशक्ति समझा जाने वाला अमेरिका है. यहां कोरोना के 5,480,487 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर ब्राजील है. आंकड़ों के मुताबिक, रूस, दक्षिण अफ्रीका, पेरू, मेक्सिको और कोलंबिया जैसे देशों में 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना बीमारी की वजह से 30 हजार से अधिक मौतें मेक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस में हुई हैं।

यह भी पढ़ें: मलेशिया में मिले खतरनाक कोरोना वायरस पर सामने आई ये अच्छी बात

देश कोरोना केस मौत 
अमेरिका 5,480,487 171,687
ब्राजील   3,359,570 109,888 
भारत 27,67,273 52,889

*सीएसएसई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 

कोरोना संक्रमण: भारत में क्या हाल 

भारत में भी कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेहद बुरे हैं. यहां बीते 24 घंटे में 64,531 नए मामले सामने आए हैं. बुधवार तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27,67,273 पहुंच गया. वहीं, कुल मौतों की संख्या 52,889 हो गई. राहत की बात यह है कि दर्ज किए गए कुल मामलों में से 20 लाख से अधिक लोग उबर चुके हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 73.18 पर्सेंट पहुंच गया है.

Advertisement

 

देश में कोरोना से रिकवरी रेट 73.18 पर्सेंट पहुंच गया है. संक्रमण से मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत तक गिर गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय 

 

तेजी से ठीक भी हो रहे लोग 

भारत में पिछले 24 घंटों में 60 हजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस तरह बीमारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या 20 लाख 37 हजार को पार कर गई है. बता दें कि देश में 7 अगस्त को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख था. वहीं, बीते 12 दिनों में 7 लाख और लोग संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र देश का सबसे संक्रमित राज्य है. यहां अभी तक 6 लाख 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 21 हजार पहुंचने वाला है. इसके बाद करीब साढ़े 3 लाख मरीजों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. यहां मरने वालों की तादाद फिलहाल 6 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement