Advertisement

Omircon: महाराष्ट्र में भी लगा नाइट कर्फ्यू, आज आधी रात से लागू हो जाएगी नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. इसके अलावा सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. इसके अलावा सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. 

Omicron: महाराष्ट्र में क्या खुला क्या रहेगा बंद?

Advertisement

- क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए महाराष्ट्र में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. यहां नाइट कर्फ्यू के दौरान 5 से ज्यादा लोग भी इकट्ठे नहीं हो पाएंगे. 

- शादियों में बंद हॉल में 100 लोगों की इजाजत होगी. जबकि खुली जगहों पर कुल क्षमता का 25% या 250 लोग इकट्ठा हो पाएंगे. यही राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों पर भी लागू होगा. स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान क्षमता के सिर्फ 25% लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी. 

- होटल , रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल में कुल क्षमता के 50% लोग बैठ सकेगे. 

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 108 केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 20 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में 11 केस, पुणे में 6 , सतारा में 2, अहमदनगर में 1 केस मिला है. अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 108 मामले सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू, गुजरात में भी सख्ती

इससे पहले हरियाणा में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. हरियाणा से पहले मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश ये कदम उठा चुके हैं. इसके अलावा गुजरात के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement