
देश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही संक्रमण का खतरा पैरामिलिट्री फोर्स पर भी मंडराने लगा है. पिछले 24 घंटे में पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना के 577 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सर्वाधिक आंकड़ा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का रहा, जहां से 463 जवानों के संक्रमित होने की खबर है.
पिछले 24 घंटे में सभी अर्ध सैनिक बलों में 577 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण फैल रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 463 जवानों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) में पिछले 24 घंटे में 30 नए मामले सामने आए हैं, तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 48 नए जवानों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है.
सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. वहीं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटे में 12 जवानों के संक्रमित होने की खबर है. आज आए नए मामलों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2727 पहुंच गई है.
दूसरे दिन बढ़ा आंकड़ा
पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दूसरे दिन बढ़ा है. बीते दिन पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण के 421 नए मामले सामने आए थे, जिसमें केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल में 28, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 311, CISF में 43 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे. वहीं SSB में कोरोना के 8 केस और ITBP में 31 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बीते दिन पैरामिलिट्री फोर्स में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2207 थी, जो आज बढ़कर 2727 पहुंच गई है.