Advertisement

कोलकाता एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित मिले, आइसोलेट किए गए

कोलकाता एयरपोर्ट पर ब्रिटिश महिला कोरोना संक्रमित मिली है. महिला मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता पहुंची थी. कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद महिला को आइसोलेट कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
ऋतिक
  • कोलकाता,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश, बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में विदेश से आए दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये दोनों यात्री कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां कोरोना टेस्टिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले यूपी के आगरा में विदेश से आने वाला एक और गया में विदेश से आने वाले चार मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. 

बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री ब्रिटेन की रहने वाली है और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता पहुंची थी. यहां कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव आई है. इसके बाद महिला को बेलगाता हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं दुबई से आया एक यात्री भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. यह यात्री रविवार रात को कोलकाता पहुंचा था. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

Advertisement

गया में कोरोना के चार केस मिले

इससे पहले गया एयरपोर्ट पर 4 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन 4 यात्रियों में से 3 इंग्लैंड के और 1 1 म्यांमार का है. चार कोरोना केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अर्लट पर आ गया है. 

दरअसल, गया में दो दिन का बौद्ध सेमिनार होने वाला है. इस सेमिनार में दलाई लामा भी हिस्सा लेंगे. सेमिनार में विश्व के कई कोनों से बौद्ध भिक्षु आ रहे हैं. इस वजह से गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. इसी टेस्ट के दौरान चार पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.

होटल में आइसोलेट किए गए यात्री

गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए विमान पर सवार यात्रियों की कोरोना की जांच आरटीपीसीआर कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई, इनमें से तीन कोरोना संक्रमित मिले, तीनों इंग्लैंड के रहने वाले हैं, जिन्‍हें बोधगया के एक होटल में होम आइसोलेट कर दिया गया है.

Advertisement

आगरा में चीन से आया युवक संक्रमित

उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से आया युवक कोरोना संक्रमित मिला है. फिलहाल, कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत ठीक है. उसे शाहगंज इलाके में उसके घर में ही क्वारंटीन किया गया है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए पत्नी और बेटे का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इसके अलावा मरीज के संपर्क में आए 27 लोगों की सूची बनाई गई है. सभी की जांच के लिए सैंपलिंग का काम किया जा रहा है. मरीज को दिल्ली से आगरा लाने वाले टैक्सी चालक की भी तलाश की जा रही है. कोरोना मरीज में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. मरीज के सैंपल जीनोम सीक्वेनसिंग के लिए केजीएमयू भेज दिया गया है. मरीज चीन से हवाई सफर करके दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement