Advertisement

PM मोदी बोले- रविवार की रात देशवासी देंगे संदेश 'हम अकेले नहीं हैं'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह लॉकडाउन का समय जरूर है. हम अपने-अपने घरों में जरूर हैं. हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति सबके साथ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया वीडियो संदेश
  • कहा- 5 अप्रैल को दिखाएंगे सामूहिक शक्ति

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे सभी देशवासियों की हौसला अफजाई के लिए देश को जगमग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकानी में मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के समय करोड़ों लोग घरों में हैं. कुछ लोग सोच रहे हैं कि इतनी बड़ी लड़ाई को अकेले कैसे लड़ पाएंगे. कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे. यह लॉकडाउन का समय जरूर है. हम अपने-अपने घरों में जरूर हैं. हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति सबके साथ है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सबने स्थिति को अच्छे से संभाला

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लॉकडाउन का 9वां दिन है. देश के शासन, प्रशासन और जनता जनार्दन ने पूरी स्थिति को अच्छे ढंग से संभाला. 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू के दौरान देश ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. इस चुनौतीपूर्ण समय में देश को सामूहिक शक्ति का एहसास कराया. यह बताया कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना के अंधकार को खत्म करना होगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है. लॉकडाउन की वजह से परेशान गरीबों की निराशा को आशा में बदलना होगा.

प्रकाश की महाशक्ति का एहसास कराएं

अपने वीडियो संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे घर की घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की महाशक्ति का एहसास होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement