
पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को देश में 24 घंटे में कोरोना के 81 हजार, 466 नए केस दर्ज किए गए और 469 मौतें हुईं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले नए केसों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. गुरुवार को 72,330 नए केस दर्ज हुए थे. यानी नए केस के मामले में एक ही दिन में करीब 9 हजार का उछाल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 6 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 1 लाख, 63 हजार, 396 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार शाम तक देश में टीकाकरण 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 7 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है.
शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गॉबा ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें कहा गया कि 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में ‘हालात चिंताजनक’ हैं. खासकर महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कहा कि कोरोना केस की वृद्धि दर जून 2020 5.5% थी जो मार्च 2021 में बढ़कर 6.8% हो गई है. मौतों में भी 5.5% वृद्धि दर्ज की गई है. सितंबर 2020 में जब कोरोना अपने पीक पर था उस समय देश में 97,000 डेली केस दर्ज हो रहे थे. डेली केसेज की संख्या फिर से बढ़ रही है और ये 81,000 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में हालात खतरनाक
देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है. शुक्रवार को राज्य में 47,827 नए केस दर्ज हुए और 202 मौतें हुईं. शुक्रवार शाम तक राज्य में कुल एक्टिव केस 3,89,832 हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर मौजूदा हालात बने रहते हैं तो लॉकडाउन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
महाराष्ट्र में जिले-वार आंकड़ों पर गौर करें तो फिलहाल सबसे ज्यादा 70,851 पॉजिटिव केस पुणे में हैं. मुंबई में 57,687, ठाणे में 45,033, नासिक में 37,263 और नागपुर में 50,775 पॉजिटिव केस हैं. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 8,832 नए केस आए और 20 मौतें हुईं. इसके पहले गुरुवार को मायानगरी में 8,664 केस आए थे. मुंबई में कुल एक्टिव केस 58,455 हैं और डबलिंग रेट 46 दिन है.
नागपुर में पिछले 24 घंटे में 60 कोरोना मरीजों की मौत हुई और 4,108 नए केस दर्ज किए गए. नागपुर में फिलहाल 40,807 कोरोना के ऍक्टिव केस हैं.
पुणे में कोरोना से खतरनाक हालात पैदा हो रहे हैं, जिसे देखते हुए शहर में सिनेमा, थिएटर, होटल, बार, साप्ताहिक बाजारों समेत सभी सार्वजनिक जगहों को एक हफ्ते तक के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. शहर में अगले शुक्रवार तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह कर्फ्यू लागू रहेगा. सिर्फ जरूरी चीजों की आपूर्ति जारी रहेगी.
शहर में किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं हैं. अंतिम संस्कार में 20 लोग और शादी में 50 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे. शहर में चलने वाली सिटी बसों को भी 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. ये आदेश शनिवार से लागू होंगे.
पुणे में डेली केसेज की संख्या बढ़कर औसतन 8,000 तक पहुंच गई है. पुणे डिवीजन के कोल्हापुर जिले को छोड़कर, सांगली, सोलापुर, सतारा और पुणे में तेजी से केस बढ़ रहे हैं.
यूपी, कर्नाटक, HP और दिल्ली में स्कूल बंद
यूपी सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. शुक्रवार को एक आदेश में कहा गया कि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. बाकी जो स्कूल खुले हैं, उनमें कोविड प्रोटोकोल का सख़्ती से पालन करवाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके पहले यूपी सरकार ने 1 से 8 तक के स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद किया था. अब इस अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
कर्नाटक में शुक्रवार को 4,991 नए केस दर्ज हुए और 6 मौतें हुईं. सिर्फ बेंगलुरु शहर में 3,509 केस सामने आए. खराब होती स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी गुरुवार को बेंगलुरु जिले में कक्षा 6 से 9 तक के सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया. शहर में तेजी से बढ़ते केसों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. 10, 11 और 12 की कक्षाएं चलती रहेंगी. मंत्री सुरेश कुमार ने बताया, "मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद छात्रों की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. कक्षा 10 के छात्रों के लिए भी उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी."
इसके अलावा पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑफलाइन क्लासेज पर 15 अप्रैल तक पाबंदी लगा दी है. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को ऐलान किया कि राज्य में 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी किया किया शैक्षिक सत्र 2021-22 में अगले आदेश तक किसी भी क्लास के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. दिल्ली सरकार के डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने कहा कि सिर्फ 9 से 12 तक के छात्रों को बोर्ड एक्जाम की एकेडेमिक गाइडेंस के लिए बुलाया जा सकता है. बाकी किसी भी क्लास के छात्रों को किसी भी कीमत पर नहीं बुलाया जाएगा.
यूपीः लखनऊ में सबसे ज्यादा केस
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 2,967 नए केस आए. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 940 केस आए. वहीं वाराणसी में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए जब पिछले 24 घंटे में 223 नए केस आए. इसके पहले वाराणसी में एक दिन में सबसे ज्यादा 198 केए आए थे. वाराणसी में कुल एक्टिव केस 823 और कुल मौतों की संख्या अब तक 382 है.
पंजाब में हर दिन आ रहे औसतन 2,500 केस
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 58 मौतें हुईं. पंजाब में कुल मौतों का आंकड़ा 6926 पहुंच गया है. सरकार प्रतिदिन चालीस हजार सैंपल जांच के लिए कलेक्ट कर रही है और हर दिन औसतन 2500 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संकेत दिए हैं 8 अप्रैल को होने वाली रिव्यू मीटिंग में सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.
दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन
दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में 3594 नए केस आए और 14 मौतें हैं. शुक्रवार तक राजधानी में कुल एक्टिव केसों की संख्या 11,994 है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है, लेकिन सरकार लॉकडाउन का विचार नहीं कर रही है. लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 16 मार्च को 425 केस थे, आज 3 हजार 583 केस आएंगे. दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है, हालांकि इस बार की लहर पिछली लहर से कम गंभीर है. उन्होंने कहा, आईसीयू में अक्टूबर के मुकाबले आज कम मरीज़ भर्ती हो रहे हैं, तब 40 मौतें हो रही थीं, आज 10 मौत हो रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार टीकाकरण पर ध्यान दे रही है. 1 अप्रैल को 71 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. हालांकि, केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स से कुछ दिक्कतें भी आ रही हैं. अगर वैक्सीन सेफ है और केंद्र सरकार अनुमति दे तो हजारों सेंटर बनाकर युद्धस्तर पर वैक्सीन लगा सकते हैं. इससे कोरोना को कंट्रोल करने पर मदद मिलेगी. साथ ही केंद्र सरकार को सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति देनी चाहिए.
मध्य प्रदेश के 4 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा
मध्य प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2546 नए केस आए और 12 लोगों की मौत हुई. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन और बैतूल में लॉकडाउन के दिन बढ़ा दिए गए हैं. छिंदवाड़ा में तीन रविवार तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा रतलाम, बैतूल और खरगोन में शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा.
मध्य प्रदेश के 13 शहरों में पहले से ही रविवार का लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इस साल यह पहली बार है जब 4 शहरों में रविवार के अलावा दूसरे दिनों में भी संडे लॉकडाउन लगाया जाएगा. गुरुवार को इंदौर में 638, भोपाल में 499 और जबलपुर में 170 नए कोरोना केस दर्ज हुए.
झारखंड में दूसरे दिन 600 से ज्यादा केस
कोरोना की दूसरी लहर का असर झारखंड में भी दिख रहा है. राज्य में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा केस दर्ज हुए. राजधानी रांची में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को रांची में 369 और पूरे झारखंड में 690 नए केसों की पुष्टि हुई. गुरुवार को राज्य में 693 मरीज मिले थे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. कई दूसरे राज्यों में कोरोना का संकट गहरा है लेकिन झारखंड सुरक्षित है. गुप्ता ने राज्य में नाइट कर्फ्यू की संभावना से भी इंकार किया.
तमिलनाडु में 3,290 नए केस
तमिलनाडु में 2 अप्रैल को 3,290 नए केस आए और दो मौतें हुईं. अब तक राज्य में कुल 8,92,780 केस दर्ज हुए हैं और कुल 12,750 मौतें हुई हैं. फिलहाल 18,606 केस एक्टिव हैं. राजधानी चेन्नई में कुल 1,188 नए केस आए. चेन्नई में अब तक 4,256 मौतें हो चुकी हैं.
चेन्नई सिटी कॉरपोरेशन के कमिश्नर प्रकाश ने कहा कि चुनाव के बाद शहर में सख्त पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. 2 मार्च को राज्य में दैनिक केस 461 केस थे जो 2 अप्रैल को 3290 हो गए. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्कूल, कॉलेज खुलने और राजनीतिक गतिविधियों के बढ़ने से ऐसा हुआ है.
कमिश्नर प्रकाश ने कहा कि लोगों को कड़वी सच्चाई स्वीकार करना चाहिए, वोटिंग के बाद कई पाबंदियां लागू हो सकती हैं. मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. इससे आम जनजीवन प्रभावित होगा लेकिन हमारे पास दूसरे विकल्प नहीं हैं.
गुजरातः वडोदारा में बच्चे भी हो रहे संक्रमित
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 2400 केए दर्ज किए गए. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टेस्टिंग के लिए भी लंबी लंबी लाइन भी लग रही है. दूसरी ओर वडोदरा में अब वायरस का संक्रमण बच्चों में भी देखने मिल रहा है. अब तक कहा जा रहा था कि बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में कम होता है, लेकिन अब बच्चों में संक्रमण सामने आ रहे हैं. इसके चलते अब वडोदरा में बच्चों के लिए नया कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. इस सेंटर में हर दिन 5 से ज़्यादा संक्रमित बच्चे आ रहे हैं.
देश में कोरोना की ये दूसरी लहर चल रही है और इसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इस लहर में बच्चे भी इससे अनछुए नहीं है. वडोदरा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सयाजी में पीडियाट्रिक बोर्ड की हेड डॉक्टर शील अय्यर का कहना है कि कोरोना की वजह से बच्चों के लिए मुश्किल बढ़ी है, उनका ख़ास ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें बड़े लोगों के साथ नहीं रखा जा सकता, इसलिए बच्चों के लिए नया कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है.
उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का हाल
उत्तराखंड में शुक्रवार को 364 नए केस सामने आए और 2 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कुल 1,01,275 केस दर्ज हुए हैं, फिलहाल 2,404 केस एक्टिव हैं. अब तक उत्तराखंड में कोरोना कुल 1,721 लोगों की जान ले चुका है. कुंभ नगरी हरिद्वार में लगातार केस बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को यहां 118 केस आए.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पूरी तरह लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. दुर्ग के कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि जिले में हालात को देखते हुए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया गया है.