Advertisement

ट्रेन से आए अहमदाबाद तो कोरोना टेस्ट के बाद ही मिलेगी शहर में एंट्री

अहमदाबाद प्रशासन द्वारा ये मुहिम शुरू करने पर पहले ही दिन 40 यात्री पॉजिटिव पाए गए. ये सभी यात्री एसिम्टोमैटिक थे. यानी कि इन यात्रियों में कोरोना का संक्रमण तो मिला लेकिन इनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

अहमदबाद में कोरोना टेस्ट कराने के लिए कतार में खड़े लोग (फोटो-पीटीआई) अहमदबाद में कोरोना टेस्ट कराने के लिए कतार में खड़े लोग (फोटो-पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • शहर में एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य
  • ट्रेन से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट
  • 40 यात्री पहले दिन पॉजिटिव पाए गए

ट्रेन से यात्रा कर अहमदाबाद आने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने शहर में एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही बाहर से आए लोगों को अहमदाबाद शहर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अहमदाबाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है. 

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री जैसे ही पहुंचते हैं उन्हें कोरोना टेस्टिंग कैम्प में लाया जाता है. यहां पर यात्री का टेस्ट करवाने के बाद टेस्ट रिपोर्ट बतौर सर्टिफिकेट दी जाती है. शहर में प्रवेश उन्ही यात्रियों को दिया जाता है जिनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है. 

Advertisement

पहले ही दिन 40 यात्री पॉजिटिव

अहमदाबाद प्रशासन द्वारा ये मुहिम शुरू करने पर पहले ही दिन 40 यात्री पॉजिटिव पाए गए. ये सभी यात्री एसिम्टोमैटिक थे. यानी कि इन यात्रियों में कोरोना का संक्रमण तो मिला लेकिन इनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. इन यात्रियों को प्रशासन ने अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया. 

दिल्ली से अहमदाबाद आई राजधानी एक्सप्रेस के 800 यात्रियों का जब कोरोना टेस्ट किया गया तो इनमें से 26 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 

अहमदाबाद प्रशासन का कहना है कि शहर में कोरोना मरीजों की सख्ती से तलाश चल रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसलिए दूसरे शहरों से बिना जांच के लोगों को आने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. 

बता दें कि पिछले कई दिनों से गुजरात में 1300 से भी ज्यादा कोरोना के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. रोज आ रहे नए केस प्रशासन के सामने चिंता पैदा कर रहे हैं. गुजरात में कोरोना के टोटल मामले अब तक 1 लाख को पार कर चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement