
दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की टैली के मुताबिक, गुरुवार को मौतों की संख्या 4 मिलियन के पार हुई और अभी भी कोरोना का कहर दुनियाभर में जारी है.
दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले कुछ हदतक कंट्रोल में आए हैं, लेकिन डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट के अचानक आने के कारण फिर से संकट बढ़ने लगा है.
रॉयटर्स के मुताबिक, कोरोना के कारण शुरुआती 20 लाख मौतें एक साल में हुईं, जबकि आखिरी 20 लाख का आंकड़ा सिर्फ 166 दिनों के भीतर ही पार हो गया, ये बताता है कि समय बीतने के साथ-साथ कोरोना और भी खतरनाक होता गया है.
क्लिक करें: ग्रामीण आबादी के 62.3% में कोरोना संक्रमण के सबूत मिले: WHO-AIIMS सीरोप्रवलेंस सर्वे
इन पांच देशों में सबसे अधिक मौतें
दुनिया में कोरोना के कारण जिन पांच देशों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, उनमें अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मैक्सिको का नाम शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में कोरोना के कारण हुई मौतों का 50 फीसदी हिस्सा इन्हीं देशों से आता है.
जबकि अगर जनसंख्या में मृत्यु दर के हिसाब से इस आंकड़े को देखें, तो पेरू, हंगरी, बोस्निया, चेक रिपब्लिक जैसे देशों का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. रिसर्च के मुताबिक, जून के महीने में कोरोना से प्रभावित होने वाले दस में नौ देश लेटिन अमेरिका क्षेत्र से आते हैं.
पहली लहर में अमेरिका और दूसरी लहर में भारत में तबाही
आपको बता दें कि कोरोना संकट की शुरुआत दिसंबर 2019 में हुई थी, तब चीन से शुरू हुआ ये संकट यूरोप में तबाही मचा रहा था. जिसके बाद अमेरिका में इस महामारी के कारण त्राहिमाम हुआ. अमेरिका में पहली लहर के दौरान कोरोना के कारण हालात खराब थे, बड़े से बड़े शहरों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण सुविधाओं की कमी थी और लगातार मौतें हो रही थीं.
पहली लहर से अमेरिका कुछ सुधरा तो दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी. मार्च, 2021 के बाद भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर से त्राहिमाम मचा. यहां भी शहर-शहर लाशें बिछ रही थीं, अस्पतालों में सुविधाओं की कमी थी और लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे. हालांकि, अब जाकर भारत में कोरोना की दूसरी लहर कुछ हदतक काबू में आई है.
भारत में कोरोना वायरस की ताज़ा स्थिति
• कुल केस: 2,97,62,793
• कुल रिकवरी: 2,85,80,647
• कुल मौतों की संख्या: 3,83,490
• एक्टिव केस: 7,98,656