Advertisement

स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़, कोरोना का लौटा कहर...क्या बंद होंगी ट्रेनें? रेलवे ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट और राज्यों में लग रही पाबंदियों के बीच रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी है. लॉकडाउन की आहट के बीच ये भी सवाल है कि क्या ट्रेन सर्विस बंद हो जाएगी? ऐसे तमाम सवालों का जवाब रेलवे की ओर से दिया गया है.

रेलवे स्टेशनों पर जुटने लगी है भीड़ (फोटो: PTI) रेलवे स्टेशनों पर जुटने लगी है भीड़ (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • लॉकडाउन की आहट से बढ़ने लगी भीड़
  • कई रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों की भीड़
  • ट्रेन सर्विस चालू रहेगी, लोग घबराएं नहीं: रेलवे

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बार फिर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं. कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन की आहट के बीच एक बार फिर पलायन में तेज़ी आई है और प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर बढ़ रही भीड़ के बीच रेलवे की ओर से शुक्रवार को बड़ा बयान दिया गया.

कोरोना संकट के बढ़ने के बीच रेलवे का कहना है कि अभी रेल सर्विस को बंद करने या ट्रेनों की संख्या घटाने का कोई प्लान नहीं है. 

रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा, ‘जो लोग यात्रा करना चाहते हैं कर सकते हैं, ट्रेनों की कमी नहीं है. जितनी भी जरूरत होगी, उस हिसाब से ट्रेनों को चलाया जा रहा है. ऐसे में पैनिक करने की ज़रूरत नहीं है. अगर डिमांड बढ़ती है, तो हम तुरंत ट्रेनें बढ़ा देंगे.’

मौजूदा हालात पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन का कहना है कि ये नॉर्मल रश है, क्योंकि गर्मियों के वक्त मंप लोग ट्रैवल करते हैं. इस भीड़ को देखते हुए हम पहले ही अतिरिक्त ट्रेनों का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने अपील की है कि ट्रेनों की कमी नहीं है, लोगों को पैनिक में नहीं आना चाहिए. 

महाराष्ट्र को लेकर क्या है स्थिति?
बता दें कि कोरोना संकट और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ के बीच मुंबई के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की टिकट बिक्री बंद कर दी गई है. बीते दिन से ही पुणे, मुंबई और अन्य शहरों से बड़ी संख्या में पलायन हो रहा है और प्रवासी मज़दूरों की भीड़ स्टेशनों पर बढ़ती जा रही थी.

Advertisement


महाराष्ट्र को लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा है कि हमें राज्य सरकार ने ऐसी कोई अपील नहीं की है कि ट्रेन सर्विस को रोकना है. ऐसे में महाराष्ट्र में रेलवे की सर्विस जारी रहेगी. ट्रेन में सफर करने के लिए किसी को भी कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाने की ज़रूरत नहीं है. 

मुंबई को लेकर DRM MUMBAI CR ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी, ‘सभी विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है. लोगों से अनुरोध है कि वे कोविड 19 की महामारी की भयानक चुनौती को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर भीड़-भाड़ न करें, गाड़ी प्रस्थान से 90 मिनट पूर्व ही स्टेशन पर पहुंचे’.

रेलवे ने अफवाहों को गलत करार दिया
लॉकडाउन की आहट के बीच कई तरह की अफवाहें भी चल पड़ी हैं. शुक्रवार को रेलवे ने कई ट्वीट कर इन अफवाहों को गलत करार दिया है. रेलवे द्वारा कहा गया कि कई पुराने वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें स्टेशनों पर भीड़ का दावा है. रेलवे का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है और ट्रेन सर्विस सामान्य गति से चल रही है, ऐसे में लोग आराम से यात्रा करें.

लॉकडाउन की आहट से चिंता में प्रवासी मज़दूर
बता दें कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू है, पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड लॉकडाउन भी लग रहा है. ऐसे में हर जगह से प्रवासी मज़दूर वापस अपने घरों की ओर जा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि अगर हालत खराब होती है और लॉकडाउन लग जाता है, तो वो फिर से यहां फंसना नहीं चाहते हैं और अपने वापस वक्त से ही घर पहुंच जाना चाहते हैं.  

Advertisement

शुक्रवार को कोरोना के आंकड़े
24 घंटे में आए केस: 1,31,968
24 घंटे में कुल मौतें: 780
देश में एक्टिव केस: 9,79,608
अबतक हुई मौतें: 1,67,642
कुल केस की संख्या: 1,30,60,542
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement